जोधपुर. मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल छा गए. वातारण पूरी तरह से ठंडक घुल गई. सुबह से ही घने कोहरे ने दस्तक दे दी. वहीं आसमान में धुंध छाने से सड़कों पर सन्नाटा नजर आया, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हुई.
वहीं बारिश और सर्द हवाओं से ठंड बढ़ गई है, जिससे लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है और अधिकांश लोग घरों में कैद रहे. इस बढ़ती सर्दी के साथ लोग ऊनी कपड़ों और अलाव का सहारा लेकर ठंड से राहत लेते नजर आए. लूणी में सुबह से ही ठंड के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आसमान में हल्के कोहरे के साथ धुंध देखी गई, जिससे आवागमन काफी कम और धीमा रहा. इसके अलावा दुकानों, प्रतिष्ठानों और सरकारी कार्यालयों पर ड्यूटी जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी काफी परेशानी हुई. अचानक ठंड बढ़ने से जहां एक ओर लोग परेशान दिखे तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की बांछें खिली नजर आई.
यह भी पढ़ें: राजस्थान रोडवेज को न्यूनतम दुर्घटना के लिए मिला रोड सेफ्टी अवार्ड
अगर आमजन की बात की जाए तो कड़ाके की सर्दी और पाले ने आमजन के साथ पशु-पक्षी और वन्यजीवों का जनजीवन भी प्रभावित किया है. लूणी बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा है. लोगों का जनजीवन पूरी तरह से ठहर गया है. लोग अधिकांश घरों में रहकर ही दिन को व्यतित करते हैं. कड़ाके की सर्दी ने बच्चे, बुजुर्ग, युवा और अन्य सभी को बेहाल कर दिया है. वहीं जोधपुर से बाड़मेर हाईवे पर भी आवागमन प्रभावित हुआ. सर्दी के सितम से यातायात आवागमन प्रभावित हुआ. सर्दी से बचाव के लिए लोग ऊनी कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं.