ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव: जोधपुर की 35 ग्राम पंचायतों के मतदान हुए संपन्न - ग्राम पंचायतों के मतदान हुए सम्पन्न

जोधपुर के बालेसर उपखंड क्षेत्र की चामू और सेखाला पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायताें में रविवार को चुनाव सम्पन्न कराया गया. इस दौरान हुए सरपंच और वार्ड पंचों के लिए मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. जानकारी के अनुसार, सेखाला पंचायत समित में 79.98 प्रतिशत और चामू पंचायत समिति में 84.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
35 ग्राम पंचायतों के मतदान हुए सम्पन्न
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 8:07 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर उपखंड क्षेत्र की दो पंचायत समितियों की 35 ग्राम पंचायताें में रविवार को चुनाव सम्पन्न हुआ. इस दौरान हुए सरपंच और वार्ड पंचों के लिए मतदान के प्रति लोगों में उत्साह नजर आया. वहीं, सुबह साढे सात बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो शाम पांच बजे तक चली. इस दौरान सेखाला पंचायत समित में 79.98 प्रतिशत और चामू पंचायत समिति में 84.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

35 ग्राम पंचायतों के मतदान हुए सम्पन्न

इस दौरान उम्मीदवारों के समर्थक मतदाताओं को अपने गाड़ियों से लाने और ले जाने का कार्य कर रहे थे. वहीं, मतदान के दौरान गांव की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं की लम्बी कतारें लग गई थी. इस दौरान पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे युवाओं में काफी जोश देखा गया.

पढ़ें- बिग बॉस फेम से ठगी की आरोपी हिना शर्मा के खिलाफ एक और केस दर्ज

इसके साथ ही मतदाताओं के समर्थक मतदान केंद्रों के बाहर चाय, पानी, नाश्ता की मनुहार करते नजर आ रहे थे. वहीं, मतदान के प्रति मतदाताओं में इतना जोश था कि वे अपने घर के दिव्यांग और बर्जुग मतदाताओं को कंधो पर बिठाकर मतदान करवाने के लिए लेकर आए पहुंचे थे.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रहे मुस्तैद

वहीं, सुबह से ही मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदान केंद्रों पर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार आईदान पंवार, पुलिस उपाधीक्षक राजुराम चौधरी, थाना प्रभारी दीप सिंह सहित 4 एरिया मजिस्ट्रेट, 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 मोबाईल टीम सेखाला पंचायत समिति में तो वहीं 3 एरिया मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 8 मोबाईल टीम ने चामू पंचायत समिति में गश्त करते नजर आए.

कुल ग्राम पंचायतचुनाव होने वाली ग्राम पंचायतचुनाव स्थगित ग्राम पंचायतनिर्विरोध ग्राम पंचायतसरपंच प्रत्याशीकुल मतदातापुरूष मतदाता महिला मतदातासर्वाधिक मतादाता वाली पंचायतसबसे कम मतदाता वाली पंचायत
सेखाला पंचायत समिति211801 (भालू लक्ष्मणगढ़)02 (लवारण और खिरंजा आशा)61403172123219085गडा ग्राम पंचायत (3593)जवाहरनगर ग्राम पंचायत (1363)
चामू पंचायत समिति211701 (रामसिंह नगर)03 (भालू रतनगढ़, पंडितों का बास और गोपालपुरा)57363491905617293देवातु ग्राम पंचायत (4039)रामसर ग्राम पंचायत (1399)

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर उपखंड क्षेत्र की दो पंचायत समितियों की 35 ग्राम पंचायताें में रविवार को चुनाव सम्पन्न हुआ. इस दौरान हुए सरपंच और वार्ड पंचों के लिए मतदान के प्रति लोगों में उत्साह नजर आया. वहीं, सुबह साढे सात बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो शाम पांच बजे तक चली. इस दौरान सेखाला पंचायत समित में 79.98 प्रतिशत और चामू पंचायत समिति में 84.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

35 ग्राम पंचायतों के मतदान हुए सम्पन्न

इस दौरान उम्मीदवारों के समर्थक मतदाताओं को अपने गाड़ियों से लाने और ले जाने का कार्य कर रहे थे. वहीं, मतदान के दौरान गांव की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं की लम्बी कतारें लग गई थी. इस दौरान पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे युवाओं में काफी जोश देखा गया.

पढ़ें- बिग बॉस फेम से ठगी की आरोपी हिना शर्मा के खिलाफ एक और केस दर्ज

इसके साथ ही मतदाताओं के समर्थक मतदान केंद्रों के बाहर चाय, पानी, नाश्ता की मनुहार करते नजर आ रहे थे. वहीं, मतदान के प्रति मतदाताओं में इतना जोश था कि वे अपने घर के दिव्यांग और बर्जुग मतदाताओं को कंधो पर बिठाकर मतदान करवाने के लिए लेकर आए पहुंचे थे.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रहे मुस्तैद

वहीं, सुबह से ही मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदान केंद्रों पर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार आईदान पंवार, पुलिस उपाधीक्षक राजुराम चौधरी, थाना प्रभारी दीप सिंह सहित 4 एरिया मजिस्ट्रेट, 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 मोबाईल टीम सेखाला पंचायत समिति में तो वहीं 3 एरिया मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 8 मोबाईल टीम ने चामू पंचायत समिति में गश्त करते नजर आए.

कुल ग्राम पंचायतचुनाव होने वाली ग्राम पंचायतचुनाव स्थगित ग्राम पंचायतनिर्विरोध ग्राम पंचायतसरपंच प्रत्याशीकुल मतदातापुरूष मतदाता महिला मतदातासर्वाधिक मतादाता वाली पंचायतसबसे कम मतदाता वाली पंचायत
सेखाला पंचायत समिति211801 (भालू लक्ष्मणगढ़)02 (लवारण और खिरंजा आशा)61403172123219085गडा ग्राम पंचायत (3593)जवाहरनगर ग्राम पंचायत (1363)
चामू पंचायत समिति211701 (रामसिंह नगर)03 (भालू रतनगढ़, पंडितों का बास और गोपालपुरा)57363491905617293देवातु ग्राम पंचायत (4039)रामसर ग्राम पंचायत (1399)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.