ETV Bharat / state

जोधपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज, केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले-वंचितों को केंद्र की योजनाओं से जोड़ेंगे - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

विकसित भारत संकल्प यात्रा जोधपुर पहुंची है. यात्रा की शुरूआत करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले कि इस यात्रा के दौरान वंचितों को केंद्रीय योजनाओं से जोड़ा जाएगा.

Viksit Bharat Sankalp Yatra in Jodhpur
जोधपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 6:26 PM IST

जोधपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज

जोधपुर. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं के वंचित लाभार्थियों को जोड़ने का काम राजस्थान में भी प्रारंभ हो गया है. शनिवार को जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर से इसकी शुरुआत हुई. 16 दिसंबर से पूरे राजस्थान में यह यात्रा शुरू हो जाएगी. जोधपुर में इसकी शुरुआत के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह यात्रा गत माह झारखंड से शुरू हुई थी. लेकिन राजस्थान में आचार संहिता के चलते प्रारंभ नहीं हो सकी थी. इस यात्रा के तहत देश की ढाई लाख पंचायतों को कवर किया जाएगा और वंचितों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसके लिए सामान्य नागरिक के जीवन में परिवर्तन आवश्यक होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री 10 साल से काम कर रहे हैं और करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन लेकर आए हैं. वंचित नागरिकों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है.

पढ़ें: राजस्थान में 14 दिसंबर से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

लाभार्थियों साझा किए अनुभव: विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर के कजरी परिसर स्थित ऑडिटोरियम में किया गया. जिसमें केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी संबोधन को भी कार्यक्रम से जोड़ा गया. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने वहां लगी स्टॉल पर जाकर महिलाओं के स्वयं सहायता समूह से चलने वाले कार्यों की भी जानकारी ली. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेंद्र जोशी और जोगाराम पटेल भी मौजूद रहे. इसके अलावा नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी शामिल हुए.

पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा: 15 दिसम्बर से 26 जनवरी तक टोंक में होंगे कार्यक्रम

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे काजरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. बाद में जूना खेड़ापति स्थित शनि मंदिर गए. वहां पर पूजा-अर्चना भी की. शेखावत ने इस दौरान राजनीतिक बयान देने से परहेज किया.

जोधपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज

जोधपुर. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं के वंचित लाभार्थियों को जोड़ने का काम राजस्थान में भी प्रारंभ हो गया है. शनिवार को जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर से इसकी शुरुआत हुई. 16 दिसंबर से पूरे राजस्थान में यह यात्रा शुरू हो जाएगी. जोधपुर में इसकी शुरुआत के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह यात्रा गत माह झारखंड से शुरू हुई थी. लेकिन राजस्थान में आचार संहिता के चलते प्रारंभ नहीं हो सकी थी. इस यात्रा के तहत देश की ढाई लाख पंचायतों को कवर किया जाएगा और वंचितों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसके लिए सामान्य नागरिक के जीवन में परिवर्तन आवश्यक होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री 10 साल से काम कर रहे हैं और करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन लेकर आए हैं. वंचित नागरिकों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है.

पढ़ें: राजस्थान में 14 दिसंबर से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

लाभार्थियों साझा किए अनुभव: विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर के कजरी परिसर स्थित ऑडिटोरियम में किया गया. जिसमें केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी संबोधन को भी कार्यक्रम से जोड़ा गया. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने वहां लगी स्टॉल पर जाकर महिलाओं के स्वयं सहायता समूह से चलने वाले कार्यों की भी जानकारी ली. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेंद्र जोशी और जोगाराम पटेल भी मौजूद रहे. इसके अलावा नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी शामिल हुए.

पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा: 15 दिसम्बर से 26 जनवरी तक टोंक में होंगे कार्यक्रम

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे काजरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. बाद में जूना खेड़ापति स्थित शनि मंदिर गए. वहां पर पूजा-अर्चना भी की. शेखावत ने इस दौरान राजनीतिक बयान देने से परहेज किया.

Last Updated : Dec 9, 2023, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.