जोधपुर. शहर के सरदारपुरा बी रोड की एक दुकान पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज मामले की जांच करना शुरू कर दी है.
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि सरदारपुरा बी रोड स्थित दुकान पर 26 जनवरी की शाम एक युवती अपनी ड्रेस लेने गई थी. लेकिन फिटिंग सही नहीं होने को लेकर युवती और स्टाफ के बीच विवाद हो गया. युवती के अनुसार दुकान के स्टाफ ने ड्रेस खराब कर दी थी, जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि युवती ने अपने घर से कुछ लोगों को बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
पढ़ें. Crime in Jodhpur : व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, शरीर में कई जगह फ्रैक्चर
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें 4 लोगों को चोटें भी आई हैं. युवती ने दुकान मालिक शाहरूख और सलमान के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दी है. इसके बाद शाहरूख ने भी युवती के परिजनों के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. इस मामले में अब किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये वीडियो हुआ वायरल : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुकान में घुसकर कुछ युवक मारपीट करते दिख रहे हैं. वीडियों में एक युवती भी मारपीट कर रही है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर वार करते रहे. बाद में पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद अगले दिन पुलिस में दोनों पक्षों ने अपनी रिपोर्ट दी. दुकानदार ने अपनी रिपोर्ट में युवती के साथ आए लोगों पर गल्ले से पचास हजार रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है. थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जांच चल रही है.