भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ कस्बे में शिम्भेश्वर तालाब पर चल रही मनरेगा में मेटों की ओर से श्रमिकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में मेट की ओर से श्रमिकों को जेसीबी द्वारा कार्य कराने के लिए पैसों की मांग की गई.
श्रमिकों ने जब मेंट से पूछा कि हमारे खाते में कितनी राशि आएगी तब मेट की ओर से दो टूक जवाब दिया गया कि मुझे पता नहीं आप के कितने पैसे खाते में आएंगे. आप मुझे पैसे दोगे तो जेसीबी से कार्य करवा दिया जाएगा.
जिसके बाद घटना की पूरी जानकारी ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र बिश्नोई को दी गई. सूचना मिलने पर उन्होंने शिम्भेश्वर तालाब पर खुदाई कार्य पर के लिए नियुक्त किए गए दोनों मेट सुमित्रा पत्नी रामनिवास आचार्य और पुष्पा पुत्री नरसिंहराम देवड़ा को ब्लैक लिस्ट किया. साथ ही आगामी कार्रवाई के लिए भोपालगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रदीप कुमार धनदे को सूचित किया गया.
गौरतलब है कि दो तीन दिन पहले भी विकास अधिकारी प्रदीप कुमार धनदे के पास बिरानी ग्राम पंचायत के श्रमिक ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़ की अगुवाई में शिकायत लेकर आए थे कि मेट की ओर से अवैध वसूली की जा रही है.
पढ़ें- जोधपुर: एम्स के 3 डॉक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज, प्रताड़ित करने का है आरोप
वसूली नहीं देने पर उनके नाम नरेगा में लिखे नहीं जाते हैं. उस समय विकास अधिकारी धनदे ने श्रमिकों को आश्वासन दिया था कि इस बारे में कमेटी का गठन किया जाएगा और मेट की ओर से अनियमितता की जाएगी उसको तुरंत प्रभाव से हटाकर दूसरा मेट लगाया जाएगा.