लोहावट (जोधपुर). जिले के लोहावट पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें पिछले साल हुई सात बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया गया है. यह चोरी देणोक, भाखरी, पिलवा, बरजासर में अलग-अलग हुई थी. जिसमें लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी हुई थी.
एसएचओ इमरान खान की टीम ने तकनीकी व सूचना के आधार पर वारदातों का खुलासा किया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से शातिर आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें चोर ने चोरी की वारदात को कबूला है. एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि लोहावट के देणोक में करीब दस लाख रुपए की नकदी सहित 14 तोला सोना व तीन किलो चांदी के जेवरात, बरजासर में 1.25 लाख रुपए व 14 तोला सोने के जेवरात सहित चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया थावहीं, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान को विशेष रूप से निर्देशित कर इन वारदातों के खुलासे के लिए कहां गया था.
जिस पर एएसपी दीपक शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम ने फिल्ड से सुचना एकत्रित कर तकनीकी आधार कई विश्लेषण किए. जिसके बाद औसिया, फलोदी, देचू, भोजासर व लोहावट के चालान सुदा नकबजनों व संदिग्धों से पूछताछ कर उन नजर रख गई. जिसके बाद पड़ियाल निवासी शातिर नकबजन अनिल गायणा से मनोवैज्ञानिक व तकनीकी आधार पर पूछताछ की गई.
पढ़ें: राजस्थान : घर में सो रही नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने एक को दबोचा
जिसके बाद उसने अलग-अलग स्थानों पर सात बड़ी नकबजनी की वारदाते व एक बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है. जिस पर लोहावट थाना पुलिस ने शातिर नकबजन अनिल गायणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी को रिमाण्ड पर लेकर चुराए गए लाखों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है.