जोधपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे. हालांकि योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे. कुछ देर के लिए योगी एयरपोर्ट के बाहर आए और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और वापस अंदर चले गए. उसके बाद जोधपुर से ही हेलीकॉप्टर से उन्होंने भीनमाल के लिए प्रस्थान किया जहां वह एक मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे.
बीड़ू लोगों को मेरा प्यार
फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ भी जेलर फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर आए हैं. एयरपोर्ट से वे सीधे ओसिया के लिए रवाना हुए जहां वह कुछ दिन शूटिंग करेंगे. जैकी श्रॉफ ने एयरपोर्ट पर कहा कि जोधपुर एक नंबर जगह है. सभी लोगों को मेरा प्यार और जो फिल्म जेलर बना रहा हूं बहुत ही जोरदार है. यह फिल्म अभिनेता रजनीकांत के साथ बन रही है. एयरपोर्ट पर जैकी श्रॉफ ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि सभी बीड़ू लोगों को मेरा प्यार, सभी स्वस्थ्य रहें, तंदुरुस्त रहें.
बताया जा रहा है कि जेलर मूवी तमिल भाषा में बन रही है जिसका टीजर करीब 1 महीने पहले सामने आया था जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत जेलर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं. फिल्म के कुछ सीन ओसियां में फिल्माए जाएंगे जिसके लिए जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म के अन्य सदस्य भी आए हैं. फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनके फैन्स की भीड़ जुट गई. सभी अपने चहेते अभिनेता को कैमरे में कैद करने लगे. जैकी ने भी अपने अंदाज में फैन्स को धन्यवाद दिया.