ओसियां (जोधपुर). केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने ओसियां क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. वहीं, शेखावत ने डाबड़ी गांव पहुंच कर शोक सभा में शिरकत कर संवेदना प्रकट की.
पढे़ंः लापरवाही! फिर बाल गृह से नौ दो ग्यारह हुआ 1 अपचारी, डेढ़ साल में भागने की 5वीं घटना
गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री शेखावत जोधपुर से सीधे ओसियां पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से रूबरू हुये. फिर शेखावत क्षेत्र के निकटवर्ती डाबड़ी गांव स्थित बाबा रामदेव मेला कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह डाबड़ी के निवास पर पहुंचे और उनकी माताजी मोहन कंवर के निधन पर शोक सभा में शिरकत कर श्रंद्धांजलि अर्पित की. परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया.
पढे़ंः MBBS के छात्र ने लिखा, 'सॉरी मम्मी-पापा और चाचू, अब मैं और नहीं जी सकता...' और कर लिया Suicide
वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर,फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, ओसियां के पूर्व विधायक भैराराम सियोल, कृषि मंडी चैयरमेन जगराम विश्नोई, पूर्व प्रधान भोमाराम चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने डाबड़ी गांव पहुंच कर शोक सभा में शिरकत कर संवेदना प्रकट की. इस दौरान अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.