जोधपुर. राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य पीठ जोधपुर परिसर से बोलेरो चोरी की वारदातों में वांछित चल रहे दो शातिर वाहन चोरों को उदयमंदिर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं. पूछताछ में इन दोनों आरोपियों से वाहन चोरी की कई वारदातें खुलने की उम्मीद है.
उदय मंदिर थाना अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि जून 2019 में हाई कोर्ट परिसर से करीब पांच बोलेरो वाहन चोरी हुए थे. इस मामले में उदय मंदिर थाना पुलिस ने जांच शुरू की, तो सामने आया कि इन पांचों बोलेरो गाड़ियों को गोपाल बावरी निवासी रावलियावास नागौर और तूफान निवासी रावलियावास पुलिस थाना डेगाना नागौर द्वारा चोरी की गई है.
अनुसंधान के दौरान पुलिस ने हाई कोर्ट परिसर से चोरी हुए वाहनों को आरोपियों के गांव में उनके घर से बरामद किए, लेकिन दोनों आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए थे. इन वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित टीम ने लगातार प्रयास किए. जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर में एटीएम तोड़कर लाखों रुपए की नगदी चोरी के मामले में जेल में बंद है. इस पर उदय मंदिर थाना पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को नागपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लाय है.
यह भी पढ़ें- दौसाः पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने पूछताछ के लिए इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर पुलिस को सुपुर्द किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने जोधपुर के उदयमंदिर थाना क्षेत्र से बोलेरो चोरी करने की वारदात को भी कबूल किया है. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से बोलेरो चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में आरोपियों से वाहन चोरी की कई और भी वारदातें खुलने की उम्मीद है.