धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को भारी तादात में अवैध शराब बनाने के उपकरण के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में जिले भर में अवैध देसी एवं हथकढ़ शराब के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान का सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा और सीओ मनियां मनोज कुमार गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है, जिसके तहत रविवार को राजाखेड़ा थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने के संबंध में सूचना मिली थी. मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर राजाखेड़ा थानाधिकारी हनुमान सहाय ने टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर मौके से दो आरोपियों जिनमें उदय सिंह पुत्र राम सिंह निवासी वार्ड नंबर 29 और रामनरेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी नदौरा को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव परिणाम पर अजय माकन ने जताया संतोष...मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ को दी बधाई
वहीं आरोपी से पुलिस ने भारी तादात में अवैध शराब बनाने के उपकरण जिनमें 642 रैपर घुंगरू, 200 ढक्कन और 65 खाली पव्वा, 55 पव्वा भरे हुए और 3 लीटर स्प्रिट बरामद की है. पुलिस आरोपियों से शराब बनाने और उपकरणों के संबंध में पूछताछ कर रही है. कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी हनुमान सहाय के साथ सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल नेत्रपाल आदि मौजूद रहे.