जोधपुर. जिले के बाप उपखंड में अखाधना गांव में मंगलवार दोपहर से हाईटेंशन लाइन हादसे में दम तोड़ने वाले मामा-भांजी का शव परिजनों ने देर रात डेढ़ बजे उठा लिया. जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम होगा. बता दें कि हादसा सोलर प्लांट की हाई टेंशन लाइन बिछाते वक्त हुआ.
पढ़ें: अलवरः पिकअप और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो युवक घायल
230 फीट ऊपर हवा गए और फिर गिरने से मौत
दरअसल, मंगलवार दोपहर मुंजासर निवासी स्वरूप सिंह और उसकी भांजी मूल कंवर बकरियां चरा रहे थे, बकरियां चराते-चराते हुए हाईटेंशन लाइन के लिए जमीन पर बिछे तारों के पास चले गए, वे लोग तार पार कर ही रहे थे, इस दौरान दोनों तरफ मशीनों से तारों की खिंचाई शुरू हो गई. इससे दोनों मामा-भांजी तारों में उलझ गए और तार जब मशीन से खींचे गए तो करीब 230 फीट ऊपर हवा में दोनों तारों के साथ चले गए और वहां से नीचे गिरे इसके चलते मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
देर रात पुलिस के आश्वासन पर शवों को उठाया
हादसे को लेकर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि हाईटेंशन बिछाने वाली कंपनी ने किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं किये थे. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. आक्रोशित लोगों ने पूरे दिन शव को नहीं उठाया. देर रात पुलिस के आश्वासन पर शवों को मोर्चरी भेजा गया. जिनका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.
मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण
इधर, ग्रामीण अभी भी मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस के अनुसार फतेहगढ़ से भड़ला सोलर प्लांट तक अडानी कंपनी के लिए हाईटेंशन लाइन बिछ रही थी. इसका काम केईसी इंटरनेशनल कंपनी के पास है. मंगलवार दोपहर बकरियां चराते स्वरूप सिंह व मूल कंवर जमीन पर पड़े तारों के पास पहुंच गए और इस दौरान खिंचाई शुरू हो गई संभवत जिससे कि वे तारो उलझ ऊपर खींचते चले गए और उनकी मौत हो गई.