ETV Bharat / state

जोधपुर: कंटेनमेंट एरिया में मिले 2 कोरोना केस, प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल

पीपाड़ उपखंड के कोसाणा गांव में 30 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पास के गांव खांगटा को भी कंटेनमेंट घोषित कर सील कर दिया था. इसी गांव में से बुधवार रात कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से की गयी कोरोना रोकथाम की व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है.

बिलाड़ा न्यूज़,  जोधपुर न्यूज़,  2 कोरोना पॉजिटिव,  प्रशासन सवालों के घेरे में,  गांव कोसाणा में दो संक्रमित,  Bilada News,  Jodhpur News,  2 corona positive,  Two infected in village Kosana
कंटेनमेंट एरिया में मिले दो कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 14, 2020, 2:00 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जोधपुर में बुधवार रात उपखंड के कंटेनमेंट घोषित गांव खांगटा में भी दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद प्रशासन की कोरोना रोकथाम चौक चौबंद व्यवस्था पर प्रशन चिन्ह लग गया है. इससे पहले भी क्वॉरेंटाइन सेन्टर आगणवा से 25 अप्रैल को पीपाड़ शहर भेजे गए 29 जमातियों में से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही पीपाड़ शहर प्रशासन पर सवाल उठे थे.

बता दें कि खांगटा के निकटवर्ती गांव कोसाणा में 30 अप्रैल को एक कोरोना पॉजिटिव जमाती मिलने के बाद पीपाड़ शहर प्रशासन ने कोसाणा, साथीन, खांगटा, सिन्धीपुरा गांव के 3 किलोमीटर एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया था. उसके बाद भी बुधवार रात खांगटा गांव से दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

ये पढ़ें- विशेष: आर्थिक पैकेज का एक ही लक्ष्य बाजार में तरलता बनी रहे: सुनील मेहता

वहीं बताया जा रहा है कि बुधवार रात को गांव में मिले दोनो कोरोना पॉजिटिव में से एक महिला सात दिन पहले अहमदाबाद में अपने पति की मौत होने के बाद शव के साथ खांगटा गांव लौटी थी. वही गांव में किए अंतिम संस्कार की शव यात्रा में भी करीब 60-70 लोग भी शामिल हुऐ और सैकड़ों लोग सात दिनों से शोक सभा में सांत्वना देने भी पहुंचे थे. वहीं दूसरा मरीज ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है. वह भी रविवार को ही गांव लौटा था.

ये पढ़ें- विशेष: 90,000 करोड़ के राहत पैकेज के बाद क्या बिजली कंपनियों को मिल पाएगा बल?

इस तरह गांव में बाहर से आने की सूचना पर सोमवार को चिकित्सा विभाग की ओर से खांगटा गांव से संदिग्धों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिसमें दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं देर रात तक दोनो मरीजों को जोधपुर अस्पताल भेज प्रशासन इनके सम्पर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाल रही है.

बिलाड़ा (जोधपुर). जोधपुर में बुधवार रात उपखंड के कंटेनमेंट घोषित गांव खांगटा में भी दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद प्रशासन की कोरोना रोकथाम चौक चौबंद व्यवस्था पर प्रशन चिन्ह लग गया है. इससे पहले भी क्वॉरेंटाइन सेन्टर आगणवा से 25 अप्रैल को पीपाड़ शहर भेजे गए 29 जमातियों में से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही पीपाड़ शहर प्रशासन पर सवाल उठे थे.

बता दें कि खांगटा के निकटवर्ती गांव कोसाणा में 30 अप्रैल को एक कोरोना पॉजिटिव जमाती मिलने के बाद पीपाड़ शहर प्रशासन ने कोसाणा, साथीन, खांगटा, सिन्धीपुरा गांव के 3 किलोमीटर एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया था. उसके बाद भी बुधवार रात खांगटा गांव से दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

ये पढ़ें- विशेष: आर्थिक पैकेज का एक ही लक्ष्य बाजार में तरलता बनी रहे: सुनील मेहता

वहीं बताया जा रहा है कि बुधवार रात को गांव में मिले दोनो कोरोना पॉजिटिव में से एक महिला सात दिन पहले अहमदाबाद में अपने पति की मौत होने के बाद शव के साथ खांगटा गांव लौटी थी. वही गांव में किए अंतिम संस्कार की शव यात्रा में भी करीब 60-70 लोग भी शामिल हुऐ और सैकड़ों लोग सात दिनों से शोक सभा में सांत्वना देने भी पहुंचे थे. वहीं दूसरा मरीज ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है. वह भी रविवार को ही गांव लौटा था.

ये पढ़ें- विशेष: 90,000 करोड़ के राहत पैकेज के बाद क्या बिजली कंपनियों को मिल पाएगा बल?

इस तरह गांव में बाहर से आने की सूचना पर सोमवार को चिकित्सा विभाग की ओर से खांगटा गांव से संदिग्धों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिसमें दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं देर रात तक दोनो मरीजों को जोधपुर अस्पताल भेज प्रशासन इनके सम्पर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.