जोधपुर. जिले के ग्रामीण पुलिस और गैंगस्टर के बीच शुक्रवार देर शाम भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई, लेकिन आखिर में पुलिस ने दो गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में बाप थाना अधिकारी दीप सिंह भाटी भी चोटिल हो गए. ग्रामीण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाप थानाधिकारी को खारा गांव में गैंगस्टर सुनील विश्नोई, रामनिवास विश्नोई के हथियार बेचने की सूचना मिली थी. इस पर थाना अधिकारी भाटी ने दोनों का पीछा करना शुरू किया. खारा गांव में पुलिस और बदमाशों की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग की गई.
इस फायरिंग में बाप थाना के थानाधिकारी दीप सिंह भाटी कुछ छर्रे लगने से चोटिल हो गए हैं. गैंगेस्टर सुनील को भी चोटे आई हैं. घटना की जानकारी मिलने (Police and Gangster Clash in Jodhpur) पर फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्याली और वृताधिकारी रामकरण सिंह मलिंडा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस दोनों गैंगस्टर को फलोदी थाने में लाकर पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई में पुलिस की एक जीप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने आरोपियों से दो बोलेरो गाड़ी, तीन पिस्टल और 14 कारतूस भी बरामद किए है.