ओसियां (जोधपुर). जोधपुर के ओसियां कस्बे में एक निजी बैंक से केसीसी लोन लेकर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर वापस रुपए जमा नहीं करवाने पर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दो आरोपियों को खेतासर से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि उक्त आरोपियों ने बैंक के लैटरपैड पर फर्जी तरीके से एनओसी बनाकर तहसीलदार से अपनी जमीन भी रहन मुक्त करवा ली, फिर बैंक मैनेजर की ओर से आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया.
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि कस्बे में स्थित ICICI बैंक से सन 2016 में बीरबलराम पुत्र उगराराम, निवासी खेतासर ने 7,52,000 रुपए और दानाराम पुत्र चैनाराम, निवासी खेतासर ने 6,20,000 रुपए का केसीसी लोन अपनी जमीन बैंक में रहन रखकर ऊठाया. फिर कुछ समय बाद दोनों आरोपियों ने कूटनीतिक तरीके से बैंक के लैटरपैड पर फर्जी एनओसी बनाकर तहसीलदार से अपनी जमीन रहन मुक्त करवा ली.
फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर बैंक लोन समय पर नहीं चुकाने पर बैंक के मैनेजर ने पुलिस थाने में केसीसी लोन धारक बीरबलराम और दानाराम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया. जिस पर पुलिस ने मुकदमा नम्बर 53/20 धारा 420, 467, 468, 471 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया.
पढ़ें- जोधपुरः स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत निगम ने साइकिल रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
इस बीच मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम की ओर से खेतासर गांव में दबिश देकर उक्त दोनों आरोपी बीरबलराम और दानाराम को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड लेकर अनुसंधान जारी है.