जोधपुर. शहर में बेखौफ बदमाशों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बदमाश बेखौफ होकर शहर के पॉश इलाकों में मारपीट की वारदात कर रहे हैं. ऐसी यह घटना शनिवार शाम को जोधपुर के खांडा फलसा थाना क्षेत्र इलाके में देखने को मिली, जहां आपसी विवाद में छोटी सी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट के युवक ने सामने वाले युवकों पर चाकू से हमला कर दिया.
घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले के बाद पुलिस को सूचना दी गई. यह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद रविवार को मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि गाड़ी भिड़ने (auto hit bike Jodhpur) की छोटी सी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से एक दूसरे पर वार किए गए. साथ ही चाकू से हमले किए गए. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खाण्डा फलसा थाना पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. इस संबंध हत्या का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें. Sirohi News: आबूरोड में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल
पुलिस के अनुसार खंडाफलसा थाना क्षेत्र में खाने की होटल से जाने वाली एक रोड पर बाइक खड़ी थी. तभी एक ऑटो रिक्शा आया और उसने ऑटो को नमकीन की दुकान के पास खड़ी कर कर वह सामान खरीदने लगा और वापस आते समय बाइक ऑटो रिक्शा की चपेट में आ गई. जिसके बाद विवाद हो गया और विवाह कितना आगे बढ़ गया कि किसी युवक ने चाकू यह नुकीले हथियार से वार कर दिया. जिसमें दो से तीन युवक घायल हो गए.