ETV Bharat / state

Three died by drowning : छोटी बहन को बचाने बड़ी ने हौद में छलांग लगाई, मां भी कूदी...तीनों की मौत - Rajasthan Hindi news

जोधपुर में बालिका को पानी के हौद में गिरता देख बहन और मां ने भी छलांग (Mother and daughters drowned in Jodhpur) लगा दी. पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई.

three drowned
three drowned
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 8:40 PM IST

पानी के हौद में डूबने से तीन की मौत

जोधपुर. जिले के लोहावट क्षेत्र में गुरुवार को खेत में बने हौद में एक बालिका गिर गई. उसे बचाने के लिए बहन और फिर मां ने भी हौद में छलांग लगा दी. सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को हौद से निकाल कर लोहावट अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची. शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

वृत्ताधिकारी नूर मोहम्मद ने बताया कि लोहावट के अंतर्गत ढेलाणा गांव की सरहद स्थित खेत में बने हौद में 12 से 15​ फिट पानी था. इसमें एक महिला और दो बालिकाओं के डूबने से मृत्यु की जानकारी मिली है. प्रथम दृष्टया डूबने से मृत्यु का मामला लग रहा है. लेकिन परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट मिलती है तो अनुसंधान कर कार्रवाई होगी.

पढ़ें. नहरी क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने 5 साल बच्चे की मौत, बेटी व मां को किया रेफर

जानकारी के अनुसार बुधी पुत्री मेघराम भील का पांव फिसल गया और वह खेत में बने हौद में गिर गई. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी बहन धापू हौद की तरफ दौड़ी और उसे बचाने के लिए कूद गई. दोनों बेटियों के हौद में​ गिरने का पता चलने पर मां प्रेमी ने भी पानी में छलांग लगा दी. लेकिन तीनों बाहर नहीं आ सकी. आस पास के खेतों पर काम करने वाले ग्रामीणों को इसका पता चला और उन्होंने तीनों को बाहर निकाला.

पानी की डिग्गी में डूबने बच्चे की मौत : जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र के 113 आरडी के पास खेत में बनी पानी की डिग्गी में खेलते समय दो बच्चे गिर गए. उन्हें बचाने के लिए मां ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी. पानी में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं 3 साल की बेटी व मां बेहोश हो गई.

पानी के हौद में डूबने से तीन की मौत

जोधपुर. जिले के लोहावट क्षेत्र में गुरुवार को खेत में बने हौद में एक बालिका गिर गई. उसे बचाने के लिए बहन और फिर मां ने भी हौद में छलांग लगा दी. सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को हौद से निकाल कर लोहावट अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची. शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

वृत्ताधिकारी नूर मोहम्मद ने बताया कि लोहावट के अंतर्गत ढेलाणा गांव की सरहद स्थित खेत में बने हौद में 12 से 15​ फिट पानी था. इसमें एक महिला और दो बालिकाओं के डूबने से मृत्यु की जानकारी मिली है. प्रथम दृष्टया डूबने से मृत्यु का मामला लग रहा है. लेकिन परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट मिलती है तो अनुसंधान कर कार्रवाई होगी.

पढ़ें. नहरी क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने 5 साल बच्चे की मौत, बेटी व मां को किया रेफर

जानकारी के अनुसार बुधी पुत्री मेघराम भील का पांव फिसल गया और वह खेत में बने हौद में गिर गई. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी बहन धापू हौद की तरफ दौड़ी और उसे बचाने के लिए कूद गई. दोनों बेटियों के हौद में​ गिरने का पता चलने पर मां प्रेमी ने भी पानी में छलांग लगा दी. लेकिन तीनों बाहर नहीं आ सकी. आस पास के खेतों पर काम करने वाले ग्रामीणों को इसका पता चला और उन्होंने तीनों को बाहर निकाला.

पानी की डिग्गी में डूबने बच्चे की मौत : जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र के 113 आरडी के पास खेत में बनी पानी की डिग्गी में खेलते समय दो बच्चे गिर गए. उन्हें बचाने के लिए मां ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी. पानी में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं 3 साल की बेटी व मां बेहोश हो गई.

Last Updated : Jan 19, 2023, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.