जोधपुर. जिले की बासनी थाना पुलिस ने एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री से कीमती सामान चुराने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में ही बतौर सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात था.
पुलिस ने बताया कि बासनी स्थित एक हैंडीक्राफ्ट कंपनी के मालिक ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी और बताया कि उसकी फैक्ट्री से लाखों का सामान चोरी हो गया है. फैक्ट्री के मुख्य द्वार से रात को टैक्सी भरकर लकड़ी और लोहे का हैंडीक्राफ्ट का सामान अज्ञात द्वारा चोरी कर उसे बेचा गया है.
ये भी पढ़ें: जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए राज्यपाल ने चलाई शॉल वैन, 2 हजार शॉल से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इसके पश्चात पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी सुरेंद्र सिंह पर संदेह हुआ जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो फैक्ट्री में बाल चुराने वाले तीन आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी हासिल हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को फैक्ट्री से माल चुराने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपियों के पास से माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.