भोपालगढ़ (जोधपुर). चीन में फैले कोरोना वायरस ने पिछले कुछ दिनों से पूरी दुनिया में हलचल मचा रखी है. जिसके चलते चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे सभी भारतीय छात्रों को भारत वापस लाने के लिए विमान शुक्रवार को वुहान से भारत के लिए रवाना हो गया है. भारत वापस आ रहे इन छात्रों में भोपालगढ़ निवासी सुनील गोदारा भी शामिल हैं.
सुनील गोदारा से बात करने पर पता चला कि पिछले 1 सप्ताह से सभी भारतीय छात्रों को चीन में एक ही जगह पर रखा गया था. साथ ही उन्हें कहीं भी आने जाने की इजाजत नहीं थी. जिसके बाद शुक्रवार को फ्लाइट से वे अपने साथी विद्यार्थियों के साथ भारत के लिए रवाना हुए. साथ ही रविवार तक भोपालगढ़ पहुंचने की उम्मीद है. वहीं यहां भोपालगढ़ से सुनील के परिजन लगातार अपने बेटे की सार-संभाल वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ले रहे हैं.
पढ़ें: जयपुर के बाद अब उदयपुर में भी कोरोना वायरस का खौफ, तीन संदिग्ध मरीजों की जांच जारी
बता दें कि कोरोना वायरस के कहर से चीन में अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7700 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के मामले देखने को मिले हैं. इस बीच चीन के वुहान से केरल लौटा छात्र भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.