लूणी (जोधपुर). शिकारपुरा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बिना नंबर की कार में रखे जेरीकेन में 20 हजार का डीजल भरवाकर युवक भाग गए. पिछले दो दिन में पेट्रोल पंप पर लूट की यह चौथी वारदात है, लेकिन कार और बदमाशों दोनों का सुराग नहीं लग सका.
पढ़ेंः भीनमाल: लुणावास में चोरी की वारदात को लेकर सोनी समाज ने सौंपा ज्ञापन
पुलिस के अनुसार लूणी कस्बे में राजाराम फीलिंग सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप पर मंगलवार देर रात 12 बजे के करीब बिना नंबर की कार में तीन व्यक्ति आए. कार से एक युवक नीचे उतरा और पंप मालिक श्रवण पटेल से कार में रखे जैरीकेन में डीजल भरवाया. साथ ही तीन-चार जेरीकेन में 19 हजार 700 रुपए का डीजल और भरवाया. मालिक ने जब रुपए मांगे तो कार चालक ने बिल देने का आग्रह किया.
पंप मालिक बिल बनाने के लिए कार्यालय की तरफ जाने लगा इतने में चालक ने कार स्टार्ट की और मौके से फरार हो गए. इसके तुरंत बाद पंप मालिक ने पुलिस को सूचना दी. गश्त कर रहे अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और कार की तलाश में नाकाबंदी करवाई, लेकिन कार और युवकों का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और वे सब जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे.
पढ़ेंः राहत भरी खबर : पाली नो बर्ड फ्लू जोन! सभी सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
गौरतलब है कि सोमवार रात भी 11 बजे इसी तरह बिना नंबर की कार में सवार दो तीन युवक झंवर थानाअंतर्गत डोली गांव के पेट्रोल पंप पर तीन चार जैरीकेन में 19 हजार रुपए का डीजल भरवाकर भाग गए थे. इसके बाद धवा गांव स्थित पेट्रोल पंप से 19 हजार रुपए और भांडू कला गांव के एक अन्य पेट्रोल पंप से 11 हजार रुपए का डीजल भरवाकर बदमाश कार लेकर भाग गए थे. इसके बाद अब लूणी में एक और वारदात हो गई. चारों मामलों में बिना नंबर की कार थी और जेरीकेन में डीजल भरवाया गया था.