ETV Bharat / state

जोधपुर: विद्यालय विकास के लिए शिक्षकों ने दिया 1-1 माह का वेतन, मंत्री ने भी की तारीफ - lohawat news

गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना एक-एक महिने का वेतन स्कूल के विकास के लिए दिया है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इसकी सराहना की है.

जोधपुर, लोहावट, teachers donate salary
शिक्षकों ने दिया 1-1 माह का वेतन
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 2:26 PM IST

लोहावट (जोधपुर). जोधपुर के लोहावट क्षेत्र का एक स्कूल और उसके शिक्षक सबकी जुबां पर चढ़े हुए हैं. जिसे देखो वो उन्ही की बात कर रहा है. चाहे मंत्री हों या आम नागरिक, हर कोई इनकी तारीफों के कसीदे पढ़ रहा है.

शिक्षकों ने दिया 1-1 माह का वेतन

दरअसल, गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना एक-एक महीने का वेतन स्कूल के विकास के लिए दिया है. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर 2 लाख 89 हजार 1 सौ 11 रुपए विद्यालय को देने की घोषणा की है. शिक्षक इस महीने का "वेतन" विभाग से नहीं लेंगे, सीधे विद्यालय के विकास के लिए ही दे देंगे. उन्होंने इसका पत्र संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है.

सोशल मिडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. शिक्षकों के कदम की सराहना करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने ट्वीट कर उन्हें प्रोत्साहित किया है.

जोधपुर, लोहावट, teachers donate salary
शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा का ट्वीट

लिंक पढ़ें https://twitter.com/GovindDotasra/status/1221846348120633344

अध्यापकों की इस अनूठी पहल के लिए राज्य शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ सभी अधिकारी-कर्मचारी भी अध्यापकों की प्रशंसा कर रहे हैं.

लोहावट (जोधपुर). जोधपुर के लोहावट क्षेत्र का एक स्कूल और उसके शिक्षक सबकी जुबां पर चढ़े हुए हैं. जिसे देखो वो उन्ही की बात कर रहा है. चाहे मंत्री हों या आम नागरिक, हर कोई इनकी तारीफों के कसीदे पढ़ रहा है.

शिक्षकों ने दिया 1-1 माह का वेतन

दरअसल, गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना एक-एक महीने का वेतन स्कूल के विकास के लिए दिया है. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर 2 लाख 89 हजार 1 सौ 11 रुपए विद्यालय को देने की घोषणा की है. शिक्षक इस महीने का "वेतन" विभाग से नहीं लेंगे, सीधे विद्यालय के विकास के लिए ही दे देंगे. उन्होंने इसका पत्र संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है.

सोशल मिडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. शिक्षकों के कदम की सराहना करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने ट्वीट कर उन्हें प्रोत्साहित किया है.

जोधपुर, लोहावट, teachers donate salary
शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा का ट्वीट

लिंक पढ़ें https://twitter.com/GovindDotasra/status/1221846348120633344

अध्यापकों की इस अनूठी पहल के लिए राज्य शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ सभी अधिकारी-कर्मचारी भी अध्यापकों की प्रशंसा कर रहे हैं.

Intro:Body:
विद्यालय विकास के लिए शिक्षकों ने दिया 1-1 माह का वेतन

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर की सराहना

लोहावट/देचू।



जोधपुर जिले के लोहावट क्षेत्र के एक विद्यालय के शिक्षकों ने अपने विद्यालय के विकास एवं भौतिक संसाधन बढ़ाने के लिए भामाशाह से मिल रहे सहयोग से प्रेरित होते हुए अपना एक एक माह का वेतन स्कूल मद में दिया है। संभवतः यह पहला मामला है जिसमे विद्यालय में कार्यरत सभी 9 शिक्षकों ने अपने वेतन के 2.90 लाख रुपए विकास के लिए दिए है। शिक्षकों के कदम की सराहना करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने ट्वीट कर उन्हें प्रोत्साहित किया। शिक्षकों ने यह घोषणा 26 जनवरी को की। शिक्षकों का यह कदम अब चर्चा का विषय बन गया है। लोहावट के ग्राम मण्डला खुर्द के विद्यालय में विकास कार्य के मद में कमी थी। जबकि विद्यालय में कई चीजों की आवश्यकता है। 12 वी तक इस स्कूल में संसाधन भी चाहिए इसके चलते गणतंत्र दिवस पर संस्था प्रधान रामुराम जनागल ने इसकी घोषणा की।
विद्यालय में कार्यरत संस्था प्रधान रामुराम जनागल,हुकमीचंद पालीवाल, हरदेव पालीवाल,अम्बाराम मेघवाल,शिव शंकर जयसवाल, शोकिन राम बेरा, नरेन्द्र कुमार, महेन्द्र मेघवाल, दिनेश प्रजापत ने 2 लाख 89 हजार 1हजार 11 रुपए देने की घोषणा की है। इस महीने का वेतन विभाग से नहीं लेंगे, सीधे विद्यालय विकास के लिए ही दे देंगे। इसका पत्र संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है।।
अध्यापको के इस अवचार और अनूठी पहल के लिए राज्य शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, के साथ अधिकारीयो व कर्मचारियो अध्यापको की पहल की प्रशंसा की है। सोशल मिडीया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

बाईट 1 रामूराम जनागल, संस्था प्रधान
बाईट 2 हुक्मीचंद पालीवाल, अध्यापक
बाईट 3 हरदेव पालीवाल, अध्यापक

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.