लोहावट (जोधपुर). जोधपुर के लोहावट क्षेत्र का एक स्कूल और उसके शिक्षक सबकी जुबां पर चढ़े हुए हैं. जिसे देखो वो उन्ही की बात कर रहा है. चाहे मंत्री हों या आम नागरिक, हर कोई इनकी तारीफों के कसीदे पढ़ रहा है.
दरअसल, गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना एक-एक महीने का वेतन स्कूल के विकास के लिए दिया है. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर 2 लाख 89 हजार 1 सौ 11 रुपए विद्यालय को देने की घोषणा की है. शिक्षक इस महीने का "वेतन" विभाग से नहीं लेंगे, सीधे विद्यालय के विकास के लिए ही दे देंगे. उन्होंने इसका पत्र संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है.
सोशल मिडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. शिक्षकों के कदम की सराहना करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने ट्वीट कर उन्हें प्रोत्साहित किया है.
लिंक पढ़ें https://twitter.com/GovindDotasra/status/1221846348120633344
अध्यापकों की इस अनूठी पहल के लिए राज्य शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ सभी अधिकारी-कर्मचारी भी अध्यापकों की प्रशंसा कर रहे हैं.