ETV Bharat / state

परीक्षा के दौरान छात्रा को टीचर ने किया बैड टच, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

जोधपुर में छात्रा ने टीचर पर गलत तरीके से टच करने का आरोप (Teacher Molested Student During Exam) लगाया है. इस मामले में छात्रा के परिजनों से पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परीक्षा के दौरान छात्रा को टीचर ने किया बैड टच
Teacher Molested Student During Exam
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 6:55 PM IST

जोधपुर. शहर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा के अनुसार एक अध्यापक ने परीक्षा के दौरान उसे गलत तरीके से टच किया. छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. इसके बाद परिजनों ने सोमवार को अध्यापक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने अध्यापक को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया है.

थाना अधिकारी सुनील चारण ने बताया कि कक्षा पांचवी के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं. इसके चलते बच्चों को दूसरे स्कूल में आवंटित परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने के लिए जाना होता है. सोमवार को एक निजी स्कूल की छात्रा अन्य स्कूल में परीक्षा देने के लिए गई थी. उसका आरोप है कि यहां परीक्षा के दौरान 55 साल के अध्यापक ने उसे गलत तरीके से टच किया. इसकी शिकायत उसने पहले अपने स्कूल के टीचर से की फिर अपने माता-पिता से की.

पढ़ें. जोधपुर में टीचर की पिटाई, छुट्टी के दिन छात्रा को बुलाकर की अश्लील हरकत, ​देखें फिर क्या हुआ!

छात्रा का आरोप है कि अध्यापक ने अन्य छात्राओं को भी इसी तरह से बैड टच किया था. पुलिस ने बताया कि परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इसमें 55 साल का अध्यापक छात्राओं के गाल सहलाते और गलत व्यवहार करते नजर आया है. सोमवार शाम को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मंगलवार को बालिका के बयान लिए हैं. बुधवार को न्यायिक अधिकारी के समक्ष उसके बयान करवाए जाएंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जोधपुर. शहर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा के अनुसार एक अध्यापक ने परीक्षा के दौरान उसे गलत तरीके से टच किया. छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. इसके बाद परिजनों ने सोमवार को अध्यापक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने अध्यापक को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया है.

थाना अधिकारी सुनील चारण ने बताया कि कक्षा पांचवी के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं. इसके चलते बच्चों को दूसरे स्कूल में आवंटित परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने के लिए जाना होता है. सोमवार को एक निजी स्कूल की छात्रा अन्य स्कूल में परीक्षा देने के लिए गई थी. उसका आरोप है कि यहां परीक्षा के दौरान 55 साल के अध्यापक ने उसे गलत तरीके से टच किया. इसकी शिकायत उसने पहले अपने स्कूल के टीचर से की फिर अपने माता-पिता से की.

पढ़ें. जोधपुर में टीचर की पिटाई, छुट्टी के दिन छात्रा को बुलाकर की अश्लील हरकत, ​देखें फिर क्या हुआ!

छात्रा का आरोप है कि अध्यापक ने अन्य छात्राओं को भी इसी तरह से बैड टच किया था. पुलिस ने बताया कि परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इसमें 55 साल का अध्यापक छात्राओं के गाल सहलाते और गलत व्यवहार करते नजर आया है. सोमवार शाम को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मंगलवार को बालिका के बयान लिए हैं. बुधवार को न्यायिक अधिकारी के समक्ष उसके बयान करवाए जाएंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.