भोपालगढ़ (जोधपुर). विधानसभा क्षेत्र में कोरोनावायरस को लेकर डोर टू डोर सर्वे करने के लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. ऐसे में बागोरिया और रतकुड़िया ग्राम पंचायत में लगे बूथ लेवल अधिकारी द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही को देखते हुए पिछले दिनों उपखंड अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया था.
पढ़ेंः झालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
वहीं इस कड़ी में शिक्षक नेताओं ने सोमवार को उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को बीएलओ के निलंबन की बहाली के लिए ज्ञापन दिया. सोमवार को दोनों बूथ लेवल अधिकारी के बहाली के लिए राजस्थान शिक्षक संघ युवा के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप रलिया और राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप गोदारा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय जाकर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को ज्ञापन दिया.
पढ़ेंः एक्टिव मोड पर पायलट, लोकसभा प्रत्याशियों से कल Corona पर करेंगे संवाद
इस ज्ञापन में सम्मिलित होने वाले राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेशाध्यक्ष रामचन्द्र आर सी जाखड़, राष्ट्रीय शिक्षक के पुर्व भोपालगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भागीरथ भंनंगा, ओमाराम देवड़ा, ओम सिंह देवल और कई शिक्षक मौजूद थे.