जोधपुर. मौसम में बदलाव आते ही स्वाइन फ्लू भी लोगो को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है. जिससे कि जोधपुर संभाग में वर्ष 2019 में आए आंकड़ों के अनुसार लगभग 34 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है.डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और उन्होंने सभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से संबंधित दवाइयां पहले से ही उपलब्ध करवाई है साथ ही सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को भी स्वाइन फ्लू से बचने के लिए दवाईयां रखने के लिए निर्देश दिये है.
पढ़े.जोधपुर में IMA की हड़ताल बेअसर, अस्पतालों में आम दिनों की तरह हुए काम
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी बड़े अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों पर टेमीफ्लू की दवाइयां और साथ ही बच्चों के लिए सिरप उपलब्ध करवाई गयी हैं.स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों को एन्टी स्वाइन फ्लू वैक्सीन लगाने के भी निर्देश दिए हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार आने वाले समय में चिकित्सा विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू से बचने को लेकर जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे और आम जनता को स्वाइन फ्लू से किस तरह बचना चाहिए. उसको लेकर जागरूक किया जाएगा.