भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के तहत घर-घर सर्वे में लगाए गये 2 बीएलओ के कार्य में लापरवाही पाई गई थी. जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने पिछले महीने उन्हें निलंबित कर दिया था. ऐसे में भोपालगढ़ के शिक्षक नेताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर बूथ लेवल अधिकारी को वापस बहाल करने की मांग रखी थी. जिसपर उपखंड अधिकारी ने दोनों के निलंबित आदेश निरस्त करते हुए अब वापस बहाल कर दिया हैं.
उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जोधपुर के आदेश क्रमांक द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना को महामारी घोषित करने के साथ जिला जोधपुर में इसके रोकथाम हेतु बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया है. उपखंड कार्यालय के तहत 23 मार्च को समस्त पर्यवेक्षक बीएलओ को सर्वे हेतु निर्देशित किया गया था.
जिसमें संबंधित पर्यवेक्षक द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार भाग संख्या 169 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोरिया बायां भाग के बीएलओ सरजीतराम और भाग संख्या 184 चौधरी गुलाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतकुड़िया मध्य भाग के बीएलओ विक्रम कुमार रोलन ने सर्वे कार्य हेतु कोई सहयोग नहीं किया और घोर लापरवाही बरती.
पढ़ें: भरतपुर: हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
जिसके संबंध में दोनों कार्मिकों को निलंबित किया गया था. अब शिक्षक नेता रामचंद्र आरसी जाखड़, कुलदीप गोदारा, भागीरथ भंनगा, दिलीप रलिया, ओमाराम देवड़ा, ओमसिंह देवल द्वारा बीएलओ को बहाल करने की मांग की गई. जिसके बाद उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल द्वारा दोनों बीएलओ के निलंबन आदेश को बहाल कर दिया गया है.