ETV Bharat / state

जोधपुर: वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 1 लाख पौधे लगाएगा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण - Plantation drive jodhpur

न्यायाधिपति संगीत लोढ़ा के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की गई है. जिसके अंतर्गत 9 दिनों में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

Plantation drive jodhpur, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
1 लाख पौधे लगाएगा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:29 PM IST

जोधपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति संगीत लोढ़ा के निर्देशानुसार, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वृक्षारोपण महाअभियान प्रारंभ किया गया है. जिसकी विधिवत शुरुआत स्वतंत्रता दिवस से संपूर्ण राज्य में की गई है.

1 लाख पौधे लगाएगा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

9 दिन तक चलने वाले इस महाअभियान के तहत 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के सदस्य सचिव ब्रजेंद्र कुमार जैन ने मंगलवार को राज, उच्च न्यायालय, जोधपुर के मध्यस्थता केंद्र परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.

इससे पूर्व वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर जोधपुर में ध्वजारोहण के पश्चात किया गया था. इस दौरान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष और न्यायाधिपति संगीतराज लोढ़ा एवं अन्य समस्त न्यायाधिपति उपस्थित हुए थे.

इसी प्रकार राज्य के समस्त जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर और राज्य के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालयों आदि स्थानों पर भी वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया है.

पढ़ें- चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने दिया इस्तीफा, ज्वाइन करेंगे एडीबी

ब्रजेंद्र कुमार जैन ने बताया कि राज्य के समस्त जिला न्यायक्षेत्र, पर्यावरण विषय पर कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाएं एवं स्वयंसेवी संगठन, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, स्वैच्छिक कार्यकर्ता, स्थानीय निकाय, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं समस्त राजकीय कार्यालयों, जेल एवं समस्त आश्रम स्थल आदि को इस महाअभियान से जोड़ा गया है.

इस अभियान से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति प्रत्येक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आवंटित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसके पश्चात उक्त व्यक्ति को प्राधिकरण की ओर से एक पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा. प्राधिकरण को उक्त पौधे वन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं. इस महाअभियान के तहत प्रत्येक जिले के लिए 3,500 पौधे लगवाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

जोधपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति संगीत लोढ़ा के निर्देशानुसार, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वृक्षारोपण महाअभियान प्रारंभ किया गया है. जिसकी विधिवत शुरुआत स्वतंत्रता दिवस से संपूर्ण राज्य में की गई है.

1 लाख पौधे लगाएगा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

9 दिन तक चलने वाले इस महाअभियान के तहत 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के सदस्य सचिव ब्रजेंद्र कुमार जैन ने मंगलवार को राज, उच्च न्यायालय, जोधपुर के मध्यस्थता केंद्र परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.

इससे पूर्व वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर जोधपुर में ध्वजारोहण के पश्चात किया गया था. इस दौरान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष और न्यायाधिपति संगीतराज लोढ़ा एवं अन्य समस्त न्यायाधिपति उपस्थित हुए थे.

इसी प्रकार राज्य के समस्त जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर और राज्य के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालयों आदि स्थानों पर भी वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया है.

पढ़ें- चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने दिया इस्तीफा, ज्वाइन करेंगे एडीबी

ब्रजेंद्र कुमार जैन ने बताया कि राज्य के समस्त जिला न्यायक्षेत्र, पर्यावरण विषय पर कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाएं एवं स्वयंसेवी संगठन, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, स्वैच्छिक कार्यकर्ता, स्थानीय निकाय, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं समस्त राजकीय कार्यालयों, जेल एवं समस्त आश्रम स्थल आदि को इस महाअभियान से जोड़ा गया है.

इस अभियान से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति प्रत्येक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आवंटित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसके पश्चात उक्त व्यक्ति को प्राधिकरण की ओर से एक पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा. प्राधिकरण को उक्त पौधे वन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं. इस महाअभियान के तहत प्रत्येक जिले के लिए 3,500 पौधे लगवाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.