जोधपुर. बीते करीब 7 दिनों से सूर्यनगरी पर सूर्य देवता के सितम चरम पर है. पारा 45 डिग्री को भी पार कर रहा है. ऐसे में तेज गर्मी के चलते लोग खासे परेशान हैं. तेज गर्मी के असर से दोपहर के समय तो सड़कों पर लोगों की आवाजाही थम सी गई है. दोपहर बाद तो जैसे सड़के सूनी हो जाती है. रविवार को मौसम विभाग के 5 दिनों के पूर्वानुमान के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव कर लोगों को गर्मी से हल्की राहत दिलाने के लिए प्रयास शुरू किए गए.
इसकी शुरुआत शहर के जालौरी गेट से हुई. यहां नगर निगम के आयुक्त सुरेश ओला व महापौर घनश्याम ओझा ने लोगों से राय मशविरा कर अभियान शुरू किया. आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि पानी छिड़काव की कई जगह से मांग आ रही थी. विशेषकर जिन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग रोजा रख रहे हैं, वहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जाएगा. इसके अलावा शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी पानी का छिड़काव होगा. महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि लंबे समय बाद हम यह प्रयोग दुबारा दोहरा रहे हैं. इससे लोगों को राहत मिल सकेगी.
उल्लेखनीय है कि जोधपुर में बरसों बाद सड़कों पर पानी छिड़काव करने की नौबत आई है. एक जून को शहर का पारा 46 डिग्री पार हो गया था. इसके चलते नगर निगम को यह कदम उठाने पड़े हैं. रविवार को ही तेज गर्मी में ड्यूटी के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई थी. ऐसे में अब प्रशासन ने लोगों को गर्मी से बचाने के लिए एहतियातन उपाय करने शुरू कर दिए हैं.