शेरगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ महीने से रक्तदान शिविर आयोजित नहीं होने से ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो रही थी. साथ ही कोरोना महामारी में प्लाज्मा थेरेपी के तहत इलाज के लिए भी रक्त की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. ऐसे में जोधपुर के बालेसर में प्रशासन की अनुमती से विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
बालेसर कस्बे के रामद्वारे में आयोजित इस शिविर में सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए मेडिकल वैन में एक बार में सिर्फ दो लोगों का रक्तदान करवाया गया. इस दौरान रक्तदाता की पूरी जांच करने के बाद उनको सोशल डिस्टेसिंग के साथ दूर-दूर बैठाया गया. उसके बाद क्रम से एक-एक कर बुलाया और उनका रक्त लिया गया. शिविर आयोजक मुकेश सांखला ने बताया कि शिविर में जोधपुर से आई मेडिकल टीम ने रक्त संग्रहण किया.
पढ़ें: जयपुरः वेतन स्थगन के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, रखी ये मांग
वहीं, इसस पहले शिविर का शुभारम्भ मां सरस्वती के सामने द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया. इस दौरान बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी, तहसीलदार आईदान पंवार, महंत रामरतन महाराज, महंत राम प्रियदास महाराज, सरपंच रेवंतराम सांखला और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश सांखला मौजूद रहे. इसके अलावा शिविर आयोजक के तौर पर शिवलाल सांखला, शेरू भाई सांखला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत, पप्पुराम कच्छहावा, वीरम शर्मा और पेंपाराम सांखला ने अपनी सक्रियता दिखाई.
उपखंड अधिकारी ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित
विशेष रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं को एक-एक बैग उपहार में देकर उपखंड अधिकारी ने सम्मानित किया. वहीं, दंपति जगदीश सोलंकी और गीता देवी ने भी रक्तदान किया था. उनको भी अधिकारियों ने सम्मानित किया.