ओसियां (जोधपुर). कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश में भी हर दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे की कई सामाजिक सेवा समितियां भी प्रशासन के सहयोग के लिए सामने आ रही हैं. ये सामाजिक सेवा समितियां कस्बे और गांवों के अलग-अलग इलाकों में जाकर घरों को सैनिटाइज कर रही हैं.
![जोधपुर की खबर, corona virus news update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rjjdhosian01coronasanitizeabhiyanroutinerjc-10087_06042020153448_0604f_1586167488_914.jpg)
सोमवार को माताजी मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने माताजी मंदिर, जैन मंदिर होते हुए गायत्री मंदिर, पुराना बाजार, न्यू बस स्टैण्ड और तहसील रोड़ तक घरों और सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज किया.
माताजी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य विक्रम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के फैलने से बचाव के लिए हम ओसियां कस्बे के विभिन्न इलाकों में जाकर घरों को सैनिटाइज कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वायरस से लड़ने के लिए क्षेत्रवासियों को कुछ सावधानियां बरतने और घरों में रहने कि जरूरत है, तभी इस जंग को जीता जा सकता है.
पढ़ें- जोधपुर एम्स में अब तक 595 CORONA संदिग्धों की हुई जांच
वहीं, क्षेत्र के निकटवर्ती सिरमण्डी, खाबड़ा, डाबड़ी, बाना का बास, सामराऊ, भीमसागर, थोब, धुन्धाड़ा, उम्मेदनगर आदि गांवों में भी जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों और युवाओं की ओर से सरकारी कार्यालय, स्कूलों और घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
![जोधपुर की खबर, corona virus news update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rjjdhosian01coronasanitizeabhiyanroutinerjc-10087_06042020153448_0604f_1586167488_370.jpg)
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रैगर, तहसीलदार रामेश्वर छाबा, विकास अधिकारी महेश चौधरी, सीबीईओ हरिराम चौधरी, कृषि मण्डी चेयरमैन जगराम बिश्नोई, पूर्व प्रधान नारायण राम डाबड़ी, समाजसेवी महेन्द्रसिंह भाटी उम्मेदनगर, सरपंच श्यामलाल ओझा, पूर्व सरपंच भगवानदास राठी, भीमसागर सरपंच अशोक ईशरवाल, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष विक्रम शर्मा, माताजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनसिंह उदावत, व्यवस्थापक ओमप्रकाश शर्मा, ट्रस्टी राजू शर्मा, दीपक ओझा, टोनू शर्मा, यूसुफ खान का भी घरों को सैनिटाइज करने में सराहनीय योगदान रहा.