ETV Bharat / state

गजब: वैक्सीन लगवाओ, एक लीटर सरसों तेल मुफ्त पाओ... वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए शेरगढ़ ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग की पहल - etv bharat rajasthan news

जोधपुर के शेरगढ़ ब्लॉक में वैक्सीनेशन की धीमी गति को रफ्तार देने के लिए गजब पहल की गई है. एनजीओ यूथ अनस्टोपबेल के साथ मिलकर शेरगढ़ ब्लॉक प्रशासन की ओर से वैक्सीन लगवाने पर प्रति लाभार्थी एक लीटर सरसों का तेल (Shergarh block Health department initiative for vaccination) वितरित किया जा रहा है. इस अनूठी पहल से ब्लॉक में वैक्सीनेशन प्रतिशत में इजाफा होने लगा है.

Shergarh block Health department initiative for vaccination
वैक्सीन लगवाओ, एक लीटर सरसों तेल मुफ्त पाओ
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 9:02 PM IST

जोधपुर. जिले के शेरगढ़ ब्लॉक में टीकाकरण को गति देने के लिए ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक नायाब तरीका (Shergarh block Health department initiative for vaccination) निकाला है. इससे हुआ यह कि यहां टीकाकरण का प्रतिशत काफी तेजी से बढ़ने लगा है. खास ये है कि ब्लॉक प्रशासन वैक्सीन लगवाने वाले प्रत्येक लाभार्थी को एक लीटर खाद्य तेल मुफ्त दे रहा है. इससे वैक्सीनेशन के लिए पहले जो नहीं आ रहे थे, वे भी टीकाकरण करवा रहे हैं.

एनजीओ यूथ अनस्टोपबेल (Youth Unstopable NGO) ने (Youth Unstopable NGO positive initiative to increase vaccination) स्वास्थ्य विभाग के साथ जुड़कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना शुरू किया है. एनजीओ के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने सोचा कि यदि लोगों को थोड़ा पारितोष दिया जाए तो वे टीकाकरण के लिए बूथ तक आ सकते हैं. क्योंकि क्षेत्र की ढाणियों में लोग टीकाकरण के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं जा रहे थे. महिलाएं खास तौर पर वैक्सीनेशन से बचती थीं.

पढ़ें. Omicron हुआ बेलगाम : सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 3 जनवरी से लग सकती हैं यह पाबंदियां !

ऐसे में एनजीओ ने सकारात्मक पहल करते हुए खाद्य तेल वितरण शुरू किया. इसका असर भी कुछ ही दिनों में नजर आने लगा. शेरगढ़ ब्लॉक के बीसीएमओ डॉ. धीरज बिस्सा ने बताया कि हमारा ब्लॉक टीकाकरण में पिछड़ रहा था. तब हमने एनजीओ की मदद से वैक्सीन लगवाने वाले हर लाभार्थी को 1 लीटर सरसों का तेल वितरित करने का निर्णय लिया. इसमें पहले चरण में 15000 लीटर तेल बांटा गया जबकि दूसरे चरण में 7000 लीटर तेल वितरित किया गया. खास ये है कि इस नई स्कीम से लगातार लोग वैक्सीन के लिए आ रहे हैं.

पढ़ें. CM Gehlot Meeting Today: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण को लेकर कर रहे चर्चा..CMR में सर्वदलीय बैठक, धर्मगुरु सामाजिक कार्यकर्ता से भी मांगे सुझाव

एनजीओ संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि हमने अब तक 32000 लोगों को दिया है. इससे पहली डोज लेने वालों में 22 फीसदी की वृद्धि हुई जिस भी क्षेत्र में टीकाकरण कम होता है, हम वहां जाकर यह योजना लागू कर रहे हैं ताकि टीकाकरण की गति कम नहीं हो. एनजीओ की पहल का नतीजा है कि दस दिसंबर को आयोजित मेगा कैंप में 13 दस हजार लोगों ने टीके लगवाए. डॉ. बिस्सा के अनुसार वर्तमान में हमारे ब्लॉक में 36 हजार लोगों को दूसरी डोज लगाना बाकी है. ब्लॉक में कुल 27,70,327 लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य है. इसमें पहली डोज अब तक 88.37 फीसदी व दूसरी डोज 71.47 फीसदी को लग चुकी है.

पहली डोज में 22 फीसदी लाभार्थी बढे़

दरअसल शेरगढ़ क्षेत्र में पहली डोज के लिए टीकाकरण तेजी से चला लेकिन बीते तीन माह में इसकी गति धीमी हो गई. लोग टीका लगवाने के लिए बूथ पर आने से कतरा रहे हैं. इसके चलते विभाग भी चिंतित हो गया जिसके बाद डॉ. बिस्सा ने एनजीओ यूथ अनस्टोपेबल से संपर्क किया तो उन्होंने सहयोग देने का आश्वासन दिया. फिर तय किया गया कि लोगों को लुभाने और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए खाद्य तेल के पाउच वितरित किए जाएं. ऐसे में वैक्सीन लगवाने व्यक्ति को एक लीटर सरसों के तेल के पैकेट बांटने शुरू किए गए. अब तक 32 हजार लोगों को पाउच दिए जा चुके हैं. इससे पहली डोज में 22 फीसदी और दूसरी डोज के टीकाकऱण में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है.

जोधपुर. जिले के शेरगढ़ ब्लॉक में टीकाकरण को गति देने के लिए ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक नायाब तरीका (Shergarh block Health department initiative for vaccination) निकाला है. इससे हुआ यह कि यहां टीकाकरण का प्रतिशत काफी तेजी से बढ़ने लगा है. खास ये है कि ब्लॉक प्रशासन वैक्सीन लगवाने वाले प्रत्येक लाभार्थी को एक लीटर खाद्य तेल मुफ्त दे रहा है. इससे वैक्सीनेशन के लिए पहले जो नहीं आ रहे थे, वे भी टीकाकरण करवा रहे हैं.

एनजीओ यूथ अनस्टोपबेल (Youth Unstopable NGO) ने (Youth Unstopable NGO positive initiative to increase vaccination) स्वास्थ्य विभाग के साथ जुड़कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना शुरू किया है. एनजीओ के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने सोचा कि यदि लोगों को थोड़ा पारितोष दिया जाए तो वे टीकाकरण के लिए बूथ तक आ सकते हैं. क्योंकि क्षेत्र की ढाणियों में लोग टीकाकरण के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं जा रहे थे. महिलाएं खास तौर पर वैक्सीनेशन से बचती थीं.

पढ़ें. Omicron हुआ बेलगाम : सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 3 जनवरी से लग सकती हैं यह पाबंदियां !

ऐसे में एनजीओ ने सकारात्मक पहल करते हुए खाद्य तेल वितरण शुरू किया. इसका असर भी कुछ ही दिनों में नजर आने लगा. शेरगढ़ ब्लॉक के बीसीएमओ डॉ. धीरज बिस्सा ने बताया कि हमारा ब्लॉक टीकाकरण में पिछड़ रहा था. तब हमने एनजीओ की मदद से वैक्सीन लगवाने वाले हर लाभार्थी को 1 लीटर सरसों का तेल वितरित करने का निर्णय लिया. इसमें पहले चरण में 15000 लीटर तेल बांटा गया जबकि दूसरे चरण में 7000 लीटर तेल वितरित किया गया. खास ये है कि इस नई स्कीम से लगातार लोग वैक्सीन के लिए आ रहे हैं.

पढ़ें. CM Gehlot Meeting Today: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण को लेकर कर रहे चर्चा..CMR में सर्वदलीय बैठक, धर्मगुरु सामाजिक कार्यकर्ता से भी मांगे सुझाव

एनजीओ संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि हमने अब तक 32000 लोगों को दिया है. इससे पहली डोज लेने वालों में 22 फीसदी की वृद्धि हुई जिस भी क्षेत्र में टीकाकरण कम होता है, हम वहां जाकर यह योजना लागू कर रहे हैं ताकि टीकाकरण की गति कम नहीं हो. एनजीओ की पहल का नतीजा है कि दस दिसंबर को आयोजित मेगा कैंप में 13 दस हजार लोगों ने टीके लगवाए. डॉ. बिस्सा के अनुसार वर्तमान में हमारे ब्लॉक में 36 हजार लोगों को दूसरी डोज लगाना बाकी है. ब्लॉक में कुल 27,70,327 लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य है. इसमें पहली डोज अब तक 88.37 फीसदी व दूसरी डोज 71.47 फीसदी को लग चुकी है.

पहली डोज में 22 फीसदी लाभार्थी बढे़

दरअसल शेरगढ़ क्षेत्र में पहली डोज के लिए टीकाकरण तेजी से चला लेकिन बीते तीन माह में इसकी गति धीमी हो गई. लोग टीका लगवाने के लिए बूथ पर आने से कतरा रहे हैं. इसके चलते विभाग भी चिंतित हो गया जिसके बाद डॉ. बिस्सा ने एनजीओ यूथ अनस्टोपेबल से संपर्क किया तो उन्होंने सहयोग देने का आश्वासन दिया. फिर तय किया गया कि लोगों को लुभाने और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए खाद्य तेल के पाउच वितरित किए जाएं. ऐसे में वैक्सीन लगवाने व्यक्ति को एक लीटर सरसों के तेल के पैकेट बांटने शुरू किए गए. अब तक 32 हजार लोगों को पाउच दिए जा चुके हैं. इससे पहली डोज में 22 फीसदी और दूसरी डोज के टीकाकऱण में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.