ETV Bharat / state

हमारी सरकार बनी, तो जांच में ऐसी कई इंद्रधनुषी रंग की डायरियां सामने आएंगी-गजेंद्र सिंह शेखावत - Rajasthan assembly election 2023

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लाल डायरी पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया है.

Shekhawat hits back at Mallikarjun kharge over red diary
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस अध्यक्ष पर किया पलटवार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 11:09 PM IST

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस अध्यक्ष पर किया पलटवार

जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रदेश में चर्चा में आई लाल डायरी को लेकर आज बारां में दिए गए बयान पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद जब जांच होगी, तो इस कांग्रेस सरकार के घोटाले की इंद्रधनुषी रंग की डायरियां सामने आएगी.

खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए सोमवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगवानी करने आए शेखावत ने कहा कि हर डायरी में घपले-घोटाले का हिसाब लिखा होगा. शेखावत ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह स्वीकार कर लिया कि लाल डायरी है. जबकि मुख्यमंत्री यह स्वीकार नहीं कर रहे थे. शेखावत ने कहा कि अगर उस डायरी में कांग्रेस सरकार के वापस आने की बात लिखी है, तो जब सरकार के एक मंत्री डायरी को लेकर विधानसभा में आए और महिलाओं के पक्ष में आवाज उठाने की कोशिश की, तो कांग्रेस के नेताओं ने उनके साथ मारपीट कर व डायरी क्यों छीनी?

पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-ये लिखा है लाल डायरी में

शेखावत ने कहा कि खड़गे जी को यह बात भी स्पष्ट करनी चाहिए कि जो उन्होंने कहा है कि डायरी में कांग्रेस सरकार बनने की बात लिखी है. यह पंक्ति निष्काषित मंत्री द्वारा डायरी के दो पन्ने उजागर करने के बाद लिखी गई या पहले से लिखा था. अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद पढ़ा है, तो वह बताएं किस पन्ने पर लिखा है. अन्यथा जिसने उनको यह बताया है, वह इस बात का खुलासा करे. क्योंकि राजस्थान की जनता जानती है कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों में विधायकों ने किस कदर लूट मचा रखी थी. इसका जवाब आने वाले चुनाव में दिया जायेगा.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस अध्यक्ष पर किया पलटवार

जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रदेश में चर्चा में आई लाल डायरी को लेकर आज बारां में दिए गए बयान पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद जब जांच होगी, तो इस कांग्रेस सरकार के घोटाले की इंद्रधनुषी रंग की डायरियां सामने आएगी.

खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए सोमवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगवानी करने आए शेखावत ने कहा कि हर डायरी में घपले-घोटाले का हिसाब लिखा होगा. शेखावत ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह स्वीकार कर लिया कि लाल डायरी है. जबकि मुख्यमंत्री यह स्वीकार नहीं कर रहे थे. शेखावत ने कहा कि अगर उस डायरी में कांग्रेस सरकार के वापस आने की बात लिखी है, तो जब सरकार के एक मंत्री डायरी को लेकर विधानसभा में आए और महिलाओं के पक्ष में आवाज उठाने की कोशिश की, तो कांग्रेस के नेताओं ने उनके साथ मारपीट कर व डायरी क्यों छीनी?

पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-ये लिखा है लाल डायरी में

शेखावत ने कहा कि खड़गे जी को यह बात भी स्पष्ट करनी चाहिए कि जो उन्होंने कहा है कि डायरी में कांग्रेस सरकार बनने की बात लिखी है. यह पंक्ति निष्काषित मंत्री द्वारा डायरी के दो पन्ने उजागर करने के बाद लिखी गई या पहले से लिखा था. अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद पढ़ा है, तो वह बताएं किस पन्ने पर लिखा है. अन्यथा जिसने उनको यह बताया है, वह इस बात का खुलासा करे. क्योंकि राजस्थान की जनता जानती है कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों में विधायकों ने किस कदर लूट मचा रखी थी. इसका जवाब आने वाले चुनाव में दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.