भोपालगढ़ (जोधपुर). तहसील क्षेत्र के कुड़ी गांव में रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा के खंभों में से रामद्वारा में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न हुआ. सूरसागर रामद्वारा महंत रामप्रसाद महाराज के मुखारविंदू से श्रीमद् भागवत कथा में व्यक्तियों को लाखों जीवन जीने के बाद मनुष्य को एक बार जीवन मिलता है. उसके बारे में विस्तार से प्रवचन के माध्यम से सभी को जानकारी दी.
पढ़ें:बूंदी उत्सव में राजस्थानी संस्कृति की सतरंगी छटा
आयोजन समिति के संयोजक बालूदास महाराज ने बताया कि भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक सूरसागर रामद्वारा महंत ने प्रवचन देते हुए कहा कि मनुष्य जीवन दुर्लभ है. यह जीवन लाखों पुण्य करने से मिलता है. भागवत कथा की पूर्णाहुति पर गाजे-बाजे के साथ संतों का गांव में जुलूस निकाला गया.