ETV Bharat / state

जोधपुर: मीर तकी मीर की खिदमत पर सेमिनार का आयोजन

जोधपुर के पीपाड़ शहर के नाथू नगर में उर्दू अदब मीर तकी मीर की खिदमत में शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ. इस दौरान विभिन्न प्रकार की शायरियां सुनाई गई.

author img

By

Published : Mar 14, 2020, 11:17 PM IST

जोधपुर की खबर, jodhpur news
मीर तकी मीर की खिदमत पर सेमिनार का आयोजन

भोपालगढ़ (जोधपुर). मशहूर शायर मीर तकी मीर की जिंदगी पर पीपाड़ शहर ग्रामीण शिक्षण विकास समिति के सानिध्य में क्षेत्र के नाथुनगर में उर्दू अदब में मीर तकी मीर की हयातों खिदमात विषयक पर शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम का संचालन रहमत खां सिंधी ने किया.

मीर तकी मीर की खिदमत पर सेमिनार का आयोजन

मुख्य वक्ता के रूप में मौलाना कारी अलीहसन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू के मशहूर शायर मीर तकी मीर ने अपने जीवन काल में उर्दू, अरबी, फारसी भाषा में शायरी को एक अलग ही मकाम दिलाया. उन्होंने शायरी के अदब और तहजीब के दायरे में पेश करते हुए उस समय के हर वर्ग के लोगों तक अपनी पहुंच बनाई.

पढ़ें- जोधपुर: कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान बार काउंसिल ने आयोजित की आपात बैठक

इस दौरान मीरू खां सिंधी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इस्माईल खान सिंधी, बागे खान सिंधी, मास्टर हाजी मोहम्मद लोहार, हाजी उमरदीन गौरी, नूर मोहम्मद तेली, मोहम्मद हुसैन डायर अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

भोपालगढ़ (जोधपुर). मशहूर शायर मीर तकी मीर की जिंदगी पर पीपाड़ शहर ग्रामीण शिक्षण विकास समिति के सानिध्य में क्षेत्र के नाथुनगर में उर्दू अदब में मीर तकी मीर की हयातों खिदमात विषयक पर शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम का संचालन रहमत खां सिंधी ने किया.

मीर तकी मीर की खिदमत पर सेमिनार का आयोजन

मुख्य वक्ता के रूप में मौलाना कारी अलीहसन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू के मशहूर शायर मीर तकी मीर ने अपने जीवन काल में उर्दू, अरबी, फारसी भाषा में शायरी को एक अलग ही मकाम दिलाया. उन्होंने शायरी के अदब और तहजीब के दायरे में पेश करते हुए उस समय के हर वर्ग के लोगों तक अपनी पहुंच बनाई.

पढ़ें- जोधपुर: कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान बार काउंसिल ने आयोजित की आपात बैठक

इस दौरान मीरू खां सिंधी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इस्माईल खान सिंधी, बागे खान सिंधी, मास्टर हाजी मोहम्मद लोहार, हाजी उमरदीन गौरी, नूर मोहम्मद तेली, मोहम्मद हुसैन डायर अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.