भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के रड़ोद गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10, 11, और 12 की बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में बताया जा रहा है की स्कूल से घर जाते समय यदि कोई समाज कंटक छेड़खानी करे तो उस से किस प्रकार से वह अपनी आत्मरक्षा कर सकती हैं. इस प्रशिक्षण को दे कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है जिस से वो अपनी रक्षा कर सकें.
भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के रड़ोद गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की सीनियर वर्ग की बालिकाओं को आत्म रक्षा को लेकर विद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालिकाओं को जूडो कराटे, विभिन्न दांव पेंच, व्यायाम, योगा, मार्शल आर्ट और अन्य तरीकों के उपयोग से आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे.
यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ी यात्री की तबीयत, कई फ्लाइट रही समय से लेट
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक रामनिवास भाटी ने कहा कि ऐसे आयोजनों में बालिकाओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. आज की बालिकायों को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है क्योंकि वो देश के भविष्य निर्माण में सहायक है. उनका कहना है की जब लड़कियां स्वयं मजबूत बनेंगी तो देश भी मजबूत बनेगा. आत्मरक्षा के लिए सबसे पहले स्वयं में आत्म विश्वास जगाना जरूरी है. स्वयं की रक्षा स्वयं ही करने के लिए आत्मनिर्भर होना अत्यन्त आवश्यक है.