ETV Bharat / state

जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय पर किसानों का महापड़ाव रोकने के पूरे इंतजाम, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात - Jodhpur news

जोधपुर में भारतीय किसान संघ के बैनर तले मंगलवार को महापड़ाव प्रस्तावित है. इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की तैनाती की गई है.

farmers' protest in Jodhpur, जोधपुर न्यूज
महापड़ाव को लेकर सुरक्षा के किए गए इंतजाम
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 2:10 PM IST

जोधपुर. जिले में बिजली बिलों में अनियमितता और कृषि कनेक्शन में अनुदान को लेकर मंगलवार को किसानों का महापड़ाव है. दूसरी तरफ प्रशासन ने महापड़ाव को रोकने की पूरी तैयारी कर ली है. डिस्कॉम कार्यालय के आसपास 1 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग की गई है.

महापड़ाव को लेकर सुरक्षा के किए गए इंतजाम

जिले में लंबे समय से बिजली के बिलों में अनियमितता और कृषि कनेक्शन में अनुदान राशि फिर से जारी करने की मांग को लेकर जिले के किसान आंदोलनरत हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर हाल ही में भारतीय किसान संघ ने 25 अगस्त को महापड़ाव की घोषणा की थी. जिसके तहत मंगलवार को किसानों का महापड़ाव प्रस्तावित है लेकिन दूसरी ओर जिला प्रशासन और पुलिस ने किसानों के महापड़ाव को रोकने की भी पूरी तैयारी कर ली है. जोधपुर के न्यू पावर हाउस डिस्कॉम कार्यालय के आसपास 1 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है. जिससे किसान आगे नहीं आ सके. इसके अलावा अगर बातचीत का रास्ता निकलता है तो किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए भी व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: अवैध कैसीनो पर पुलिस का छापा, संचालक सहित 4 गिरफ्तार, 47 हजार रुपए जब्त

डिस्कॉम कार्यालय के बाहर सीसीटीवी लगाए गए हैं. साथ ही लाइट का इंतजाम किया गया है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि इससे पहले भी जब भी जोधपुर में किसानों के आंदोलन हुए हैं तो देर रात तक गतिरोध बना रहा है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर नूर मोहम्मद ने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की तैनाती की गई है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि किसानों की मांगों को लेकर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को अवगत करा दिया है. संभवत दोपहर बाद तक राज्य सरकार की ओर से किसानों की मांगों को लेकर कोई रास्ता निकलने की उम्मीद है. दूसरी ओर शहर के बाहरी क्षेत्रों में किसानों का जुटना भी जारी हो गया है.

जोधपुर. जिले में बिजली बिलों में अनियमितता और कृषि कनेक्शन में अनुदान को लेकर मंगलवार को किसानों का महापड़ाव है. दूसरी तरफ प्रशासन ने महापड़ाव को रोकने की पूरी तैयारी कर ली है. डिस्कॉम कार्यालय के आसपास 1 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग की गई है.

महापड़ाव को लेकर सुरक्षा के किए गए इंतजाम

जिले में लंबे समय से बिजली के बिलों में अनियमितता और कृषि कनेक्शन में अनुदान राशि फिर से जारी करने की मांग को लेकर जिले के किसान आंदोलनरत हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर हाल ही में भारतीय किसान संघ ने 25 अगस्त को महापड़ाव की घोषणा की थी. जिसके तहत मंगलवार को किसानों का महापड़ाव प्रस्तावित है लेकिन दूसरी ओर जिला प्रशासन और पुलिस ने किसानों के महापड़ाव को रोकने की भी पूरी तैयारी कर ली है. जोधपुर के न्यू पावर हाउस डिस्कॉम कार्यालय के आसपास 1 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है. जिससे किसान आगे नहीं आ सके. इसके अलावा अगर बातचीत का रास्ता निकलता है तो किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए भी व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: अवैध कैसीनो पर पुलिस का छापा, संचालक सहित 4 गिरफ्तार, 47 हजार रुपए जब्त

डिस्कॉम कार्यालय के बाहर सीसीटीवी लगाए गए हैं. साथ ही लाइट का इंतजाम किया गया है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि इससे पहले भी जब भी जोधपुर में किसानों के आंदोलन हुए हैं तो देर रात तक गतिरोध बना रहा है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर नूर मोहम्मद ने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की तैनाती की गई है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि किसानों की मांगों को लेकर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को अवगत करा दिया है. संभवत दोपहर बाद तक राज्य सरकार की ओर से किसानों की मांगों को लेकर कोई रास्ता निकलने की उम्मीद है. दूसरी ओर शहर के बाहरी क्षेत्रों में किसानों का जुटना भी जारी हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.