जोधपुर. जिले में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत शनिवार को 87 पंचायतों के लिए मतदान जारी है. जिले की भोपालगढ़ पंचायत समिति बापिणी और बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 7:30 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लग गई हैं. इनमें महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है.
सरकार के नियमानुसार हर एक मतदाता मास्क लगाकर ही मतदान केंद्र पर पहुंच रहा है. लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग पालना बिल्कुल नजर नहीं आ रही है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह ही लोग मतदान के लिए बाहर निकल गए. ऐसे में मतदान केंद्र पर सुबह 8 से 9 के बीच की लंबी कतारें लग गई.
पढ़ें: धौलपुर में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भी मतदान केंद्रों का दौरा करने के लिए सुबह ही निकल गए. कलेक्टर ने भोपालगढ़ पंचायत समिति के दईकड़ा पंचायत के मतदान केंद्रों का दौरा किया. शाम 5:30 बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की जाएगी और रविवार को उपसरपंच के लिए चुनाव होंगे. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार के निर्देश पर 28 सितंबर को जिले में प्रथम चरण के तहत 97 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था अब तीसरे चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होगा.