जोधपुर. राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 'नो मास्क नो एंट्री' के संदेश का समर्थन करते हुए जिले के उम्मेद अस्पताल परिसर में बुधवार को महिलाओं को मास्क और सैनिटाइजर बांटे. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व भी समझाया.
संगीता बेनीवाल ने बताया कि, ये संगठन अब तक 10 हजार लोगों को मास्क बांट चुका है. कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सरकार की पहल के लिए सभी सामाजिक संगठनों और संस्थाओं को आगे आकर इस तरह की मदद करनी चाहिए. लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना होगा. ऐसा करके ही हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः जोधपुरः जेल से भागे हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि, जिले में सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के निर्देशन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था. बुधवार को जिसका उम्मेद अस्पताल परिसर में मास्क, सैनिटाइजर और ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनें भेंट करके समापन किया गया. वहीं, इस दौरान बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने भी 'नो मास्क नो एंट्री' का संदेश देते हुए महिलाओं को कोरोना के प्रति जागरूक किया. मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के अधीक्षक करना देसाई, अन्य डॉक्टर और कर्मचारी भी मौजूद रहे.