जोधपुर. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जोधपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह एक पूर्व फौजी शाम के समय घर से टहलने के लिए सड़क पर निकलता है तो दो बदमाश उसके पीछे पड़ जाते हैं. फौजी बचने के लिए पूरे प्रयास करता है. एक इमारत में घुसने के लिए दरवाजे पर भी चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन पीछे पड़े बदमाश वहां पहुंच जाते हैं. एक बदमाश अपनी बाइक पर बैठा रहता है तो दूसरा फौजी हरफूल सिंह से जबरदस्ती कर उसका पर्स छीन लेता है.
पर्स में करीब 3 हजार रुपये थे. दोनों बदमाश पर्स लेकर मोटरसाइकिल पर रफूचक्कर हो जाते हैं. यह घटना 2 जुलाई की रात की है. सीसीटीवी में कैद घटना जोधपुर शहर की कानून-व्यवस्था और बदमाशों के बुलंद हौसले की कहानी कहती है.
पढ़ें : चूरूः देह व्यापार की सूचना पर रेड मारने गई पुलिस की टीम लौटी बेरंग...राजस्थान सरकार लिखी कार सीज
शनिवार को हरफूल सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरू की. देवनगर थाना प्रभारी जयकिशन सोनी के अनुसार शनिवार रात को पुलिस ने दो आरोपियों मुकेश गुप्ता और बीरबल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया और पर्स और राशि भी बरामद कर ली.