भोपालगढ़ (जोधपुर). राज्य सरकार ने विभिन्न श्रेणी के यात्रियों को निशुल्क यात्रा उपलब्ध करवाने के लिए रोडवेज में पास जारी कर दिए हैं, लेकिन रोडवेज बसों के कन्डक्टर उन सुविधाओं को देना अपनी शान के विरूद्ध समझते हुए यात्रियों को झिड़कते हुए दिखाई देते हैं. यात्रियों के साथ पीपाड़ से जयपुर चलने वाली रात्रि 8.30 बजे वाली रोडवेज बस का कंडक्टर भी कमोबेश यही व्यवहार करता नजर आया.
पढ़ें- भीलवाड़ा: मारपीट कर हत्या के मामले में 3 अभियुक्तों को उम्रकैद
रोडवेज बस में यात्रा कर रहे दिव्यांग हीरालाल प्रजापत ने बताया कि वह जोधपुर से पीपाड़ आ रहे थे. उनके पास दिव्यांग कार्ड था तो कंडक्टर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए नियम की दुहाई देकर टिकट लेने को मजबूर किया. पीड़ित दिव्यांग ने बताया कि कंडक्टर ने पासधारक रोडवेज यात्रियों के साथ ऐसा बर्ताव किया, जैसे वह अपनी जेब से रुपये दे रहा है. बस कन्डेक्टर के ऐसे व्यवहार से पासधारक यात्रियों में आक्रोश नजर आया.