ETV Bharat / state

खबर का असर: पूर्व सांसद बद्रीनाथ जाखड़ की आपत्ति के बाद नियमानुसार सड़क निर्माण शुरू - भोपालगढ़ में सड़क निर्माण

भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए स्टेट हाइवे के नियमानुसार निर्माण न होने को लेकर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद प्रशासन ने नियमानुसार निर्माण कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया.

irregularities in road construction, जोधपुर न्यूज
पूर्व सांसद बद्रीनाथ जाखड़ की आपत्ति के बाद नियमानुसार सड़क निर्माण शुरू
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:08 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए स्टेट हाइवे की सड़क के निर्माण कार्य में सीमेंट नियमानुसार नहीं होने को लेकर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई. जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इस संबंध में जिला कलेक्टर को अवगत कराया. फिलहाल कस्बे में बस स्टैंड के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है.

पूर्व सांसद बद्रीनाथ जाखड़ की आपत्ति के बाद नियमानुसार सड़क निर्माण शुरू

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. जिसके बाद सड़क निर्माण विभाग ठेकेदार और अधिकारी हरकत में आए. ऐसे में खबर का असर होते ही शनिवार को पूर्ण रूप से नियम अनुसार सड़क बनाने का कार्य शुरू करवाने की पैरवी रखी गई.

पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के पास सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों ने वार्ता करते हुए नियम अनुसार सही सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद भोपालगढ़ में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो पाया. ऐसे में भोपालगढ़ में सड़क निर्माण के तहत जो भी अतिक्रमण आएगा, उसको सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाकर उन्हें हटाने के बारे में भी पत्र लिखकर कार्य पूर्ण करवाने का भरोसा दिलाया.

पढ़ें- हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट

गौरतलब है कि भावी से लेकर खींवसर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके तहत इन दिनों भोपालगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से पंचायत समिति होते हुए तहसील कार्यालय की ओर सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है. शुक्रवार को भोपालगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने नियमानुसार निर्माण कार्य न होने शिकायत की थी. जिस पर पूर्व सांसद जाखड़ ने उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को दूरभाष पर ही अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने का आग्रह किया था.

अतिक्रमण को मिल रहा था बढ़ावा

कस्बे में स्टेट हाइवे के सड़क की चौड़ाई करीब 60 फीट की जगह 33 फीट ही रखे जाने और इसके बाद नालों का निर्माण हो जाने से सड़क के दोनों ओर बेवजह आसपास के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने की संभावना भी बन गई है. जिसको लेकर भी ग्रामीणों ने पूर्व सांसद जाखड़ से इस संबंध में शिकायत की थी. ऐसे में जाखड़ ने सभी विभागों के अधिकारियों से बात की और भोपालगढ़ में सड़क निर्माण के तहत आने वाले सभी अतिक्रमण को हटवाने के बारे में भी स्पष्ट दिशा निर्देश दिए.

भोपालगढ़ (जोधपुर). भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए स्टेट हाइवे की सड़क के निर्माण कार्य में सीमेंट नियमानुसार नहीं होने को लेकर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई. जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इस संबंध में जिला कलेक्टर को अवगत कराया. फिलहाल कस्बे में बस स्टैंड के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है.

पूर्व सांसद बद्रीनाथ जाखड़ की आपत्ति के बाद नियमानुसार सड़क निर्माण शुरू

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. जिसके बाद सड़क निर्माण विभाग ठेकेदार और अधिकारी हरकत में आए. ऐसे में खबर का असर होते ही शनिवार को पूर्ण रूप से नियम अनुसार सड़क बनाने का कार्य शुरू करवाने की पैरवी रखी गई.

पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के पास सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों ने वार्ता करते हुए नियम अनुसार सही सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद भोपालगढ़ में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो पाया. ऐसे में भोपालगढ़ में सड़क निर्माण के तहत जो भी अतिक्रमण आएगा, उसको सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाकर उन्हें हटाने के बारे में भी पत्र लिखकर कार्य पूर्ण करवाने का भरोसा दिलाया.

पढ़ें- हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट

गौरतलब है कि भावी से लेकर खींवसर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके तहत इन दिनों भोपालगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से पंचायत समिति होते हुए तहसील कार्यालय की ओर सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है. शुक्रवार को भोपालगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने नियमानुसार निर्माण कार्य न होने शिकायत की थी. जिस पर पूर्व सांसद जाखड़ ने उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को दूरभाष पर ही अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने का आग्रह किया था.

अतिक्रमण को मिल रहा था बढ़ावा

कस्बे में स्टेट हाइवे के सड़क की चौड़ाई करीब 60 फीट की जगह 33 फीट ही रखे जाने और इसके बाद नालों का निर्माण हो जाने से सड़क के दोनों ओर बेवजह आसपास के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने की संभावना भी बन गई है. जिसको लेकर भी ग्रामीणों ने पूर्व सांसद जाखड़ से इस संबंध में शिकायत की थी. ऐसे में जाखड़ ने सभी विभागों के अधिकारियों से बात की और भोपालगढ़ में सड़क निर्माण के तहत आने वाले सभी अतिक्रमण को हटवाने के बारे में भी स्पष्ट दिशा निर्देश दिए.

Intro:भोपालगढ़ में स्टेट हाईवे का कार्य अब नियम अनुसार सही होगाBody:ईटीवी भारत की खबर का असर--
भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए निर्माणाधीन स्टेट हाईवे की सड़क के दौरान भोपालगढ़ कस्बे में करवाए जा रहे सीमेंट सड़क निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं होने को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई। विभाग ने शनिवार को पूर्व सांसद जाखड़ को आश्वस्त करते हुए नियमानुसार सड़क कार्य सही करने का आश्वासन दिया।Conclusion:ईटीवी भारत की खबर का असर
नियमानुसार सड़क निर्माण पूर्व सांसद जाखड़ की नाराजगी के बाद हुआ शुरू
भोपालगढ़।
भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए निर्माणाधीन स्टेट हाईवे की सड़क के दौरान भोपालगढ़ कस्बे में करवाए जा रहे सीमेंट सड़क निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं होने को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई। जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इस संबंध में जिला कलक्टर को अवगत कराया और फिलहाल कस्बे में बस स्टैंड के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है।
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था, जिसके बाद सड़क निर्माण विभाग ठेकेदार व अधिकारी हरकत में आए। ऐसे में खबर का असर होते ही शनिवार को पूर्ण रूप से नियम अनुसार सड़क बनाने का कार्य शुरू करवाने की पैरवी रखी गई।
इसके बाद पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के पास सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी ठेकेदारों ने वार्ता करते हुए नियम अनुसार सही सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भोपालगढ़ में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो पाया। ऐसे में भोपालगढ़ में सड़क निर्माण के तहत जो भी अतिक्रमण आएगा। उसको सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाकर उन्हें हटाने के बारे में भी पत्र लिखकर कार्य पूर्ण करवाने का भरोसा पूर्व सांसद जाखड़ को दिलाया।
गौरतलब है कि भावी से लेकर खींवसर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके तहत इन दिनों भोपालगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से पंचायत समिति होते हुए तहसील कार्यालय की ओर सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है। शुक्रवार को भोपालगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि कस्बे में सड़क का निर्माण करीब 82 फीट की चौड़ाई में होना है। जिसमें करीब 60 फीट सीमेंट सड़क और इसके बाद दोनों और नालों का निर्माण होना है। जबकि मौके पर सड़क निर्माण करवाने वाली कंपनी की ओर से महज 33 फीट चौड़ी सड़क का ही निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों की ओर से शिकायत किए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को दूरभाष पर ही अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने का आग्रह किया। जिस पर उपखंड अधिकारी पिंडेल एवं पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों के प्रभारी आदि से बात की। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी सही होने एवं नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं करवाए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ एवं मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में दूरभाष पर जिला कलेक्टर से बातचीत की।
ऐसे में शनिवार को भोपालगढ़ के दौरे पर रहते हुए पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ से सड़क निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने नियम अनुसार सड़क निर्माण करने के बारे में ग्रामीणों के समक्ष बताया और कार्य शुरू करवाया। इस दौरान भोमराज कोठारी,हुकमाराम देवड़ा, जवरीलाल भाटी,पुनाराम देवासी,कोजाराम प्रजापत,शिंभूभाई प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
-- अतिक्रमण को मिल रहा था बढ़ावा---कस्बे में स्टेट हाईवे सड़क का निर्माण नियमानुसार नहीं होने की वजह से एवं सड़क की चौड़ाई करीब 60 फीट की जगह 33 फीट ही रखे जाने तथा इसके बाद नालों का निर्माण हो जाने से सड़क के दोनों ओर बेवजह आसपास के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने की संभावना भी बन गई। जिसको लेकर भी ग्रामीणों ने पूर्व सांसद जाखड़ से इस संबंध में शिकायत की। ऐसे में जाखड़ ने सभी विभागों के अधिकारियों से बात की और भोपालगढ़ में जो भी सड़क निर्माण के तहत आने वाले सभी अतिक्रमण को हटवाने के बारे में भी स्पष्ट दिशा निर्देश दिए।

बाईट-- शिंभूभाई प्रजापत, ग्रामीण
बाईट-- राजेश जाखड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोपालगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.