ETV Bharat / state

10वीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान - भोपालगढ़ न्यूज

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की शेष परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. सुबह 8:30 बजे से सामाजिक विज्ञान का पेपर शुरू हुआ. इसके बाद मंगलवार को गणित का पेपर होगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है.

Bhopalgarh news, Remaining examina10th board examinationstions,
10वीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं आज से शुरू हुईं
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 2:55 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कोरोना वायरस कोविड-19 के तहत बंद हुई बोर्ड परीक्षाएं अब एक बार फिर से सोमवार से शुरू हो गई हैं. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर समुचित व्यवस्थाओं को ध्यान में रखा गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पूर्व शिक्षा मंत्री का शिक्षा मंत्री पर निशाना, कहा- गलत ज्ञान परोसने की जगह बच्चों को असली इतिहास पढ़ाएं

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की कक्षा 10वीं की शेष परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. सोमवार सुबह 8:30 बजे से सामाजिक विज्ञान का पेपर शुरू हुआ. इसके बाद मंगलवार को गणित का पेपर होगा. इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया है. हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं.

जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं पूर्व में छपे प्रश्न पत्रों से ही ली जा रही है. यह परीक्षा प्रश्नपत्र प्रदेशभर में पहले से ही पहुंचे हुए थे. नए परीक्षा केंद्रों पर भी प्रश्न पत्र पहुंचाए जा चुके थे. इस बीच बिना मास्क के छात्रों के साथ ही शिक्षकों और परीक्षा से जुड़े अन्य कर्मचारियों को भी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जा रही है. परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान और बाद में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना सभी को करना होता है.

यह भी पढ़ें- मंत्री अशोक चांदना ने सतीश पूनिया पर की अशोभनीय टिप्पणी

बोर्ड ने कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय सुनिश्चित किए हैं, इनमें जो बच्चे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते हैं, उन सभी का चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही प्रत्येक बच्चे के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं. परीक्षा केंद्रों में 6 फीट की दूरी एक से दूसरे बच्चे की बीच में रखी गई है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कोरोना वायरस कोविड-19 के तहत बंद हुई बोर्ड परीक्षाएं अब एक बार फिर से सोमवार से शुरू हो गई हैं. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर समुचित व्यवस्थाओं को ध्यान में रखा गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पूर्व शिक्षा मंत्री का शिक्षा मंत्री पर निशाना, कहा- गलत ज्ञान परोसने की जगह बच्चों को असली इतिहास पढ़ाएं

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की कक्षा 10वीं की शेष परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. सोमवार सुबह 8:30 बजे से सामाजिक विज्ञान का पेपर शुरू हुआ. इसके बाद मंगलवार को गणित का पेपर होगा. इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया है. हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं.

जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं पूर्व में छपे प्रश्न पत्रों से ही ली जा रही है. यह परीक्षा प्रश्नपत्र प्रदेशभर में पहले से ही पहुंचे हुए थे. नए परीक्षा केंद्रों पर भी प्रश्न पत्र पहुंचाए जा चुके थे. इस बीच बिना मास्क के छात्रों के साथ ही शिक्षकों और परीक्षा से जुड़े अन्य कर्मचारियों को भी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जा रही है. परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान और बाद में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना सभी को करना होता है.

यह भी पढ़ें- मंत्री अशोक चांदना ने सतीश पूनिया पर की अशोभनीय टिप्पणी

बोर्ड ने कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय सुनिश्चित किए हैं, इनमें जो बच्चे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते हैं, उन सभी का चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही प्रत्येक बच्चे के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं. परीक्षा केंद्रों में 6 फीट की दूरी एक से दूसरे बच्चे की बीच में रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.