जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता वर्तमान भ्रष्ट सरकार से परेशान हो गई है. पहली बार है कि सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में आम आदमी ही नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ दल के विधायक विधानसभा में खुलकर बोल रहे हैं.
तुष्टीकारण की नीति पर चल रही कांग्रेस : उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले साढ़े चार साल में हर मोर्चे पर विफल रही है. इन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया. आरोप लगाया कि 9.5 हजार किसानों की जमीनें नीलाम हो गईं, लेकिन इनका कर्जा माफ नहीं किया. सरकार युवाओं से किए वादों से भाग रही है. निरंतर पेपर लीक हो रहे हैं. माफिया का आतंक बढ़ा है. महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ रहे हैं. कांग्रेस सरकार तुष्टीकारण की नीति पर चल रही है.
बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी : केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मुखिया का फोकस सुशासन के बजाय कुर्सी बचाने में है. विधायकों ने जिस गति और जिस पैमाने से भ्रष्टाचार किया है, उससे यह सरकार अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकारों में से एक की श्रेणी में शामिल हो गई है. ये बात भाजपा ही नहीं, खुद कांग्रेस के विधायक और मंत्री सदन में खुलेआम सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात कह रहे हैं. इस बार ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.
जल जीवन मिशन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा : गजेंद्र शेखावत ने दावा किया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन को सबसे ज्यादा बजट आवंटित हुआ था, लेकिन काम की गति में यह सरकार सबसे फिसड्डी है. नीचे के तीन राज्यों की श्रेणी में राजस्थान आता है. जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. राजस्थान के 1 करोड़ पांच लाख परिवारों को पानी पहुंचाना है. केंद्र ने राज्य के सारे प्रोजेक्ट मंजूर किए, लेकिन इसे पूरा करने की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की है. यहां की भौगोलिक स्थितियों की चुनौतियां भी हैं. विशेष रूप से जैसलमेर और बाड़मेर की, लेकिन राज्य सरकार को पानी पहुंचाने का काम करना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश मे एक प्रतिशत से यात्रा शुरू की थी, आज वह 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है. राजस्थान में 12 प्रतिशत से यात्रा शुरू की थी, आज वह 40 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाया.
जल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश : शेखावत ने कहा कि भारत जल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश करने वाला पहला देश है. इसमें 20 लाख करोड़ का निवेश किया गया है. भूगर्भ के जल के लेखा-जोखा रखने के लिए मैपिंग की गई है. भूजल के लिए अटल भूजल योजना है. बांध पुनर्वास योजना भी देश में विश्व की सबसे बड़ी योजना है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने निवास पर विस्तारकों से भी संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान के तहत जोधपुर शहर भाजपा के 12 मंडलों में बूथ समितियों पन्ना प्रमुख की सूचियों के सत्यापन पुनरीक्षण के लिए गोवा से विस्तारकों का दल जोधपुर प्रवास पर है.
गोवा से आए विस्तारक : जोधपुर संभाग में तकरीबन 135 विस्तारक साथी सत्यापन का कार्य करेंगे. गोवा से आए विस्तारकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की और भोपाल प्रवास के अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के ओजस्वी उद्बोधन और मार्गदर्शन से उनको बूथ पर काम करने की गाइडलाइन मिली. मनीष पुरोहित और आदित्य सिंह गहलोत ने विविध मंडलों में विस्तारकों की ओर से किए जा रहे सत्यापन के कार्य के विषय में जानकारी दी. इस दौरान जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा भी साथ रहे.