ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे जोधपुर, यह रहेगा कार्यक्रम - Rajasthan assembly Election

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को जोधपुर आएंगे. वे दशहरा उत्सव और माली समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे.

cm ashok gehlot two days visit in jodhpur
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे जोधपुर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 6:30 AM IST

जोधपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आ रहे हैं. खास बात यह है कि वे इस बार नामांकन से पहले ही दो दिन तक सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में सघन चुनावी जनसंपर्क करेंगे. साथ ही वे दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. उनका विस्तृत कार्यक्रम भी जारी हो गया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार सुबह दस बजे सीएम अशोक गहलोत जोधपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार शाम को चबूतरा मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. इससे पहले वे माली संस्थान के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे. मंगलवार सुबह दस से डेढ़ बजे तक वे जनंसपर्क भी करेंगे. रात्रि विश्राम भी जोधपुर में ही होगा. माना जा रहा है कि इन दो दिनों में कांग्रेस की दूसरी सूची भी जारी हो सकती है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Elections 2023: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बोले-सीएम का पद नहीं छोड़ रहा मुझे, आगे भी नहीं छोड़ेगा, आलाकमान को है भरोसा

पढ़ेंः Rajasthan : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी धार्मिक यात्रा पर पहुंचे अजमेर, कहा- सीएम गहलोत गरीब और मिडिल क्लास के नेता हैं

पहले चुनाव के अंतिम दिनों में करते थे जनसंपर्क : सीएम अशोक गहलोत अपने क्षेत्र में जनसंपर्क चुनाव के अंतिम दिनों में ही करते हैं. नामांकन के बाद वे सभा में इसकी जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं को देकर निकल जाते हैं. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनकी पत्नी, पुत्रवधु व पुत्र जनसंपर्क करते हैं. इस बार नामांकन से पहले ही पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे.

जोधपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आ रहे हैं. खास बात यह है कि वे इस बार नामांकन से पहले ही दो दिन तक सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में सघन चुनावी जनसंपर्क करेंगे. साथ ही वे दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. उनका विस्तृत कार्यक्रम भी जारी हो गया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार सुबह दस बजे सीएम अशोक गहलोत जोधपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार शाम को चबूतरा मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. इससे पहले वे माली संस्थान के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे. मंगलवार सुबह दस से डेढ़ बजे तक वे जनंसपर्क भी करेंगे. रात्रि विश्राम भी जोधपुर में ही होगा. माना जा रहा है कि इन दो दिनों में कांग्रेस की दूसरी सूची भी जारी हो सकती है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Elections 2023: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बोले-सीएम का पद नहीं छोड़ रहा मुझे, आगे भी नहीं छोड़ेगा, आलाकमान को है भरोसा

पढ़ेंः Rajasthan : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी धार्मिक यात्रा पर पहुंचे अजमेर, कहा- सीएम गहलोत गरीब और मिडिल क्लास के नेता हैं

पहले चुनाव के अंतिम दिनों में करते थे जनसंपर्क : सीएम अशोक गहलोत अपने क्षेत्र में जनसंपर्क चुनाव के अंतिम दिनों में ही करते हैं. नामांकन के बाद वे सभा में इसकी जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं को देकर निकल जाते हैं. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनकी पत्नी, पुत्रवधु व पुत्र जनसंपर्क करते हैं. इस बार नामांकन से पहले ही पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे.

Last Updated : Oct 23, 2023, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.