जोधपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आ रहे हैं. खास बात यह है कि वे इस बार नामांकन से पहले ही दो दिन तक सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में सघन चुनावी जनसंपर्क करेंगे. साथ ही वे दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. उनका विस्तृत कार्यक्रम भी जारी हो गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार सुबह दस बजे सीएम अशोक गहलोत जोधपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार शाम को चबूतरा मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. इससे पहले वे माली संस्थान के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे. मंगलवार सुबह दस से डेढ़ बजे तक वे जनंसपर्क भी करेंगे. रात्रि विश्राम भी जोधपुर में ही होगा. माना जा रहा है कि इन दो दिनों में कांग्रेस की दूसरी सूची भी जारी हो सकती है.
पहले चुनाव के अंतिम दिनों में करते थे जनसंपर्क : सीएम अशोक गहलोत अपने क्षेत्र में जनसंपर्क चुनाव के अंतिम दिनों में ही करते हैं. नामांकन के बाद वे सभा में इसकी जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं को देकर निकल जाते हैं. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनकी पत्नी, पुत्रवधु व पुत्र जनसंपर्क करते हैं. इस बार नामांकन से पहले ही पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे.