जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को अपने समर्थक प्रत्याशियों के नामांकन की रैली में शामिल होकर मारवाड़ में भाजपा के चुनावी प्रचार का बिगुल बजा दिया. राजे ने पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत के पक्ष में सभा कर गहलोत सरकार को आडे हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी सरकार के कामों को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया. प्रदेश में इन पांच सालों में बेटियों की इज्जत सड़क पर नीलाम हुई. हिंदुओं संतों पर अत्याचार हुए. 19 पेपर लीक से युवाओं के भविष्य के साथ खिलावड़ हुआ.
सभा को पाली के सांसद पीपी चौधरी व सिरोही से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने भी संबोधित किया. राजे ने बाली में मंच पर पुष्पेंद्र सिंह राणावत को विजय माला पहनाई. राजे ने कहा कि पुष्पेंद्र खुद मंत्री रहे हैं तो इन्होंने अपने क्षेत्र के लिए बहुत काम किए होंगे. राणावत 2003 से लगातार बाली से भाजपा के विधायक के रूप में निर्वाचित हो रहे हैं. उनसे पहले दो बार भैरोसिंह शेखावत दो बार यहां से विधायक बने थे.
पढ़ें: वसुंधरा राजे 4 नवंबर को दाखिल करेंगी नामांकन, कांग्रेस का प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं
1950 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी: राणावत ने अपने शपथ-पत्र में बताया कि उनके पास 300 ग्राम सोना है. जबकि उनकी पत्नी के पास 1500 ग्राम, पुत्री के पास 100 ग्राम व पुत्र के पास 50 ग्राम सोना है. कुल 1950 ग्राम सोना है. इतना ही सोना उन्होंने 2018 में बताया था. गत बार राणावत ने अपनी चल संपत्ति 79 लाख 38 हजार 889 बताई थी. इस बार यह बढ़कर 87 लाख 38 हजार हो गई है. इसी तरह से पत्नी के नाम गत बार 55 लाख, 23 हजार 55 रुपए बताई जो इस बार बढ़कर एक करोड़ पांच लाख रुपए हो गई है. जबकि आश्रित के रूप में पुत्री व पुत्र की संपत्ति 23 लाख 55 हजार थी, जो इस बार भी उतनी ही है. राणावत ने 6 लाख रुपए का लोन भी ले रखा है. दो लग्जरी कारें भी उनकी संपत्ति में दर्ज है.
पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : दीया कुमारी ने भरा नामांकन, कहा- डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता आतुर
अचल संपत्ति में सिर्फ 10 हजार की बढ़ोतरी: राणावत के पास विरासत में मिली 30 एकड़ भूमि है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपए बताई गई है. उनके पास कुल अचल संपत्ति की कीमत इस बार 97 लाख 20 हजार बताई गई. जो पिछली बार से दस हजार रुपए ज्यादा है. जबकि उनकी पत्नी के नाम से दो करोड़ 16 लाख की अचल संपत्ति है. बच्चों के नाम 12 लाख 43 हजार की संपत्ति बताई गई है.