जोधपुर. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट वितरण के बीच सोमवार को जोधपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट वितरण के बाद जिस तरीके से तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है. ऐसा मैं पहली बार देख रहा हूं. ऐसा माहौल किसी भी पार्टी में आज तक नहीं देखा गया. जो स्थितियां बनीं हैं, भाजपा में इस पर रिसर्च होनी चाहिए. पार्टी में बिखराव हो रहा है.
जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि मेरे कारण वसुंधरा राजे को पार्टी में तकलीफ हुई है. कैलाश मेघवाल जी को भी हो रही है. मैंने देखा है कि जिसने भी मेरे बारे में अपनी ओपिनियन रखी है, उनको भाजपा में परेशानी हो रही है. किसी भी विधायक को हक है कि वह मुख्यमंत्री को लेकर बोल सकता है. पक्ष-विपक्ष में भाइचारा होना चाहिए, किसी को बोलने पर सजा नहीं मिलनी चाहिए.
जीजी को लेकर दिखाई सहानुभूति : गहलोत ने भाजपा के सूरसागर की विधायक सूर्यकांत व्यास का टिकट काटे जाने पर सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि अब यह सजा जीजी (सूर्यकांता व्यास) को मिली है. दो बार उन्होंने मेरे लिए कमेंट किया था, मुझे आशीर्वाद दिया था. इसका उनको पनिशमेंट मिला है, जबकि उनको सम्मान मिलना चाहिए था. हालांकि, उनकी उम्र हो गई है, लेकिन इस उम्र के लोग भी टिकट ले रहे हैं. इस बार बीजेपी की जो एप्रोच रही है वह बता रही है कि भाजपा के लोग घबराए हुए हैं. सात मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को विधानसभा में उतारा है, क्या वहां पर कोई कार्यकर्ता नहीं था ? जिसने 5 साल काम किया. बीजेपी के नेताओं को हमारी सरकार के ऐतिहासिक कामों से डर लग रहा है. इसके चलते ऐसे हालत बने हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के काम से जो माहौल बना है, उससे लग रहा है कि इस बार रिवाज बदलेगा और हमारी सरकार रिपीट करेगी. उन्होंने कहा कि वैसे लोकतंत्र में जनता ही माई-बाप होती है. हमें जनता पर पूरा विश्वास है. गांवों में कांग्रेस की आंधी चल रही है. शहर में भाजपा हिंदू-मुस्लिम करती आई है, लेकिन इस बार उनका यह दांव नहीं चलेगा.
टिकट के लिए मिले दावेदार : एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए आए. इसके अलावा जोधपुर जिले के कांग्रेस के मौजूदा विधायक भी वहां पहुंचे, जिन्हें अभी तक टिकट नहीं मिला है. बिलाड़ा विधायक हीराराम को मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट की वीआईपी लॉज में बुलाकर भी बात की है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान की उन सीटों के दावेदार भी एयरपोर्ट पर थे, जिनकी घोषणा अभी होना बाकी है.
जनसंपर्क पर निकले CM : एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधे जनसंपर्क के लिए नकल गए. सबसे पहले वह सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के रातानाडा सांसी बस्ती गए. वहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उनको विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. मुख्यमंत्री सोमवार को पूरे दिन अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे. उसके बाद शाम को वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.