ETV Bharat / state

RAC के DIG ने जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात जवानों के साथ किया संवाद - डीआईजी किशन सहाय

आरएसी के डीआईजी किशन सहाय ने सोमवार को जोधपुर सेंट्रल जेल का दौरा कर वहां तैनात आरएसी के जवानों के साथ संवाद किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीआईजी ने बताया कि हाल ही में जारी किए गए आदेशों के बाद सभी जवान अपनी वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर सिर्फ अपना नाम ही लिखेंगे. नाम के अलावा वो अपनी जाति या उपनाम नहीं लिख सकते.

Jodhpur Central Jail, आरएसी के डीआईजी
आरएसी के डीआईजी किशन सहाय ने जोधपुर सेंट्रल जेल का किया दौरा
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 9:30 PM IST

जोधपुर. आरएसी के डीआईजी किशन सहाय दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहे. यहां वो आरपीटीसी में चल रहे पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण में पहुंचे और सोमवार को जोधपुर सेंट्रल जेल का भी दौरा किया. डीआईजी ने जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात आरएसी के जवानों के साथ संवाद किया.

आरएसी के डीआईजी किशन सहाय ने जोधपुर सेंट्रल जेल का किया दौरा

संवाद के दौरान डीआईजी किशन सहाय ने जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात आरएसी की 13वीं बटालियन के जवानों के 7 अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही उनके सामने आने वाली परेशानियों को जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया और हाल ही में राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आदेशों के बारे में भी बताया.

पढ़ें: कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ AAP ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग

वहीं, पत्रकारों से बात करते समय डीआईजी ने बताया कि उन्होंने आरएसी के जवानों के साथ संपर्क सभा की. साथ ही हाल ही में राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आदेशों के बारे में भी जवानों को बताया गया. डीआईजी ने जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात जवानों को बताया कि हाल ही में जारी किए गए आदेशों के बाद सभी जवान अपनी वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर सिर्फ अपना नाम ही लिखेंगे. नाम के अलावा वो अपनी जाति या उपनाम नहीं लिख सकते. साथ ही वो किसी अन्य जवान को भी जाति के आधार पर नहीं बुला सकते.

पढ़ें: Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या

डीआईजी ने बताया कि प्रदेश सहित पूरे देश में बढ़ रहे जातिवाद को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने ये आदेश दिया है, जिससे सभी जवानों में एकता बनी रहे और वो जातिगत आधार पर एक दूसरे को ना देखें. संपर्क सभा के दौरान डीआईजी ने कोरोना महामारी को लेकर भी जवानों को सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए. ड्यूटी के दौरान और ड्यूटी से घर आने के बाद सभी जवानों को सैनिटाइजर का प्रयोग करने, निरंतर हाथों को साबुन से धोने और मास्क लगाने सहित कोविड-19 गाइडलाइंस के नियमों की पालना करने के निर्देश दिए.

जोधपुर. आरएसी के डीआईजी किशन सहाय दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहे. यहां वो आरपीटीसी में चल रहे पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण में पहुंचे और सोमवार को जोधपुर सेंट्रल जेल का भी दौरा किया. डीआईजी ने जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात आरएसी के जवानों के साथ संवाद किया.

आरएसी के डीआईजी किशन सहाय ने जोधपुर सेंट्रल जेल का किया दौरा

संवाद के दौरान डीआईजी किशन सहाय ने जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात आरएसी की 13वीं बटालियन के जवानों के 7 अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही उनके सामने आने वाली परेशानियों को जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया और हाल ही में राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आदेशों के बारे में भी बताया.

पढ़ें: कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ AAP ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग

वहीं, पत्रकारों से बात करते समय डीआईजी ने बताया कि उन्होंने आरएसी के जवानों के साथ संपर्क सभा की. साथ ही हाल ही में राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आदेशों के बारे में भी जवानों को बताया गया. डीआईजी ने जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात जवानों को बताया कि हाल ही में जारी किए गए आदेशों के बाद सभी जवान अपनी वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर सिर्फ अपना नाम ही लिखेंगे. नाम के अलावा वो अपनी जाति या उपनाम नहीं लिख सकते. साथ ही वो किसी अन्य जवान को भी जाति के आधार पर नहीं बुला सकते.

पढ़ें: Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या

डीआईजी ने बताया कि प्रदेश सहित पूरे देश में बढ़ रहे जातिवाद को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने ये आदेश दिया है, जिससे सभी जवानों में एकता बनी रहे और वो जातिगत आधार पर एक दूसरे को ना देखें. संपर्क सभा के दौरान डीआईजी ने कोरोना महामारी को लेकर भी जवानों को सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए. ड्यूटी के दौरान और ड्यूटी से घर आने के बाद सभी जवानों को सैनिटाइजर का प्रयोग करने, निरंतर हाथों को साबुन से धोने और मास्क लगाने सहित कोविड-19 गाइडलाइंस के नियमों की पालना करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.