ETV Bharat / state

जोधपुर के बालेसर में बीच सड़क पर बस संचालकों में झगड़ा, VIDEO वायरल - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जोधपुर के बालेसर में बस संचालकों में बीच सड़क झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले दो गाड़ियां आती हैं और फिर गाड़ियों में सवार लोग एक बस को रुकवाकर उसमें सवार लोगों को नीचे उतरने को कहते हैं. हालांकि इस संबंध में मामला थान में दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Quarrel between bus operators, Balesar Jodhpur news, Balesar Jodhpur, बस संचालको में झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 9:04 AM IST

बालेसर (जोधपुर). जोधपुर-जैसमलमेर नेशनल हाईवे संख्या 125 पर जेमला से जोधपुर जाने वाली एक बस को रुकवाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बालेसर में बस संचालकों में झगड़े का वीडियो वायरल

पुलिस और प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि जोधपुर से जैमला जाने वाली निजी बस जोधपुर से लगभग ढाई बजे रवाना हुई. जो कि करीब सवा चार बजे फलोदी रोड़ फांटा पर पहुंची. वहां एक कैंपर और एक अल्टो कार बस के आगे आकर रुकी और बस को रुकवाया और सभी सवारियों को नीचे उतार दिया. इसके बाद चालक और परिचालक से उलझने लगे. बस मालिक को सूचना मिलने पर उन्होंने बालेसर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम को सूचित किया. पुलिस उपअधीक्षक मौके पर पहुंचे तो वे कैंपर और अल्टो लेकर भाग गए.

पढ़ें- मंदी के मुद्दे पर पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने मनमोहन सिंह का किया बचाव, कहा - मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां देश को बीच चौराहे पर लाकर खड़ा करने वाली

यह है पूरा मामला

दरअसल, खिरजां गांव के एक पक्ष ने फलसूंड से पूना बस सेवा मगंलवार से ही शुरू की थी. यह बस फलसूंड से होते हुए वाया सोलंकियातला होते हुए पूना जाती है. मंगलवार को बस का पहला दिन था. बस सेतरावा के पास पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने बस को रुकवा दिया और चालक, परिचालक से उलझ पड़े.

पढ़ें- जयपुर: अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार...भारी मात्रा में शराब बरामद

बालेसर थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बस, जो कि जोधपुर से कलाउ रुट पर चलती है. शाम करीब 4 बजे फलौदी रोड फांटा के करीब कुछ लोग आए और बस को रुकवा दिया. सवारियों को नीचे उतारते हुए उन्होंने चालक को धमकी दी और मारपीट कर शराब के रुपए मांगे और 4500 रुपए लूट लिए. चालक मानाराम देवासी को गाड़ी नही चलाने की धमकी दी. बस संचालक ने 5 से 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बालेसर (जोधपुर). जोधपुर-जैसमलमेर नेशनल हाईवे संख्या 125 पर जेमला से जोधपुर जाने वाली एक बस को रुकवाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बालेसर में बस संचालकों में झगड़े का वीडियो वायरल

पुलिस और प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि जोधपुर से जैमला जाने वाली निजी बस जोधपुर से लगभग ढाई बजे रवाना हुई. जो कि करीब सवा चार बजे फलोदी रोड़ फांटा पर पहुंची. वहां एक कैंपर और एक अल्टो कार बस के आगे आकर रुकी और बस को रुकवाया और सभी सवारियों को नीचे उतार दिया. इसके बाद चालक और परिचालक से उलझने लगे. बस मालिक को सूचना मिलने पर उन्होंने बालेसर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम को सूचित किया. पुलिस उपअधीक्षक मौके पर पहुंचे तो वे कैंपर और अल्टो लेकर भाग गए.

पढ़ें- मंदी के मुद्दे पर पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने मनमोहन सिंह का किया बचाव, कहा - मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां देश को बीच चौराहे पर लाकर खड़ा करने वाली

यह है पूरा मामला

दरअसल, खिरजां गांव के एक पक्ष ने फलसूंड से पूना बस सेवा मगंलवार से ही शुरू की थी. यह बस फलसूंड से होते हुए वाया सोलंकियातला होते हुए पूना जाती है. मंगलवार को बस का पहला दिन था. बस सेतरावा के पास पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने बस को रुकवा दिया और चालक, परिचालक से उलझ पड़े.

पढ़ें- जयपुर: अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार...भारी मात्रा में शराब बरामद

बालेसर थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बस, जो कि जोधपुर से कलाउ रुट पर चलती है. शाम करीब 4 बजे फलौदी रोड फांटा के करीब कुछ लोग आए और बस को रुकवा दिया. सवारियों को नीचे उतारते हुए उन्होंने चालक को धमकी दी और मारपीट कर शराब के रुपए मांगे और 4500 रुपए लूट लिए. चालक मानाराम देवासी को गाड़ी नही चलाने की धमकी दी. बस संचालक ने 5 से 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:बालेसर (जोधपुर)----जोधपुर जैसमलमेर नेशनल हाईवे संख्या 125 पर बालेसर कस्बे के निकटवर्ती फलोदी रोड़ फांटा पर जेमला से जोधपुर जाने वाली बस को रूट के
विवाद को लेकर गाङी को रूकवा कर सवारियों को नीचे
उतार दिया । और सवारियों को डराया धमकाया। वही बालेसर पुलिस उपअधीक्षक ने मौके पर जाने से पहले वे लोग
भाग गये। वही पुलिस उपअधीक्षक देचू गये तो वह गाङी उनके साथ – साथ सेतराव
तक लेकर गये। वही बस संचालक ने 5-6जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।Body:पुलिस एंव प्रत्यश दर्शियों ने बताया की जोधपुर से जैमला जाने वाली निजी
बस जोधपुर से लगभग ढाई बजे रवाना हुई जो की लगभग सवा चार बजे फलोदी रोङ
फाँटा पर पहुंची तो एक डम्पर एंव एक अल्टो कार बस के आगे आकर रूकी एंव बस
को रूकवाया । एंव सवारियों को नीचे उतार दिया एंव चालक ,परिचालक से उलझने
लगें। बस मालिक को सूचना मिलने पर उन्होने बालेसर पुलिस उपअधीक्षक
सिमरथाराम को सूचित किया । पुलिस उपअधीक्षक मौके पर पहुचें। तो वे डम्पर
एवं अल्टो लेकर भाग गये। पुलिस ने सवारियों को वापिस बस में चढा कर बस
को अपने साथ – साथ सेतरावा तक साथ ले गये। वही इस समबंध में बस चालक की
तरफ से बालेसर पुलिस थाने में बस रूकवाने वालों के खिलाफ रिर्पोट भी दी
गयी । खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ ।
ऐसे हुआ विवाद------ पुलिस एंव प्रत्यशदर्शियों ने बताया की खिरजंा गावं
के एक पक्ष द्वारा फलसुंड से पूना बस सेवा आज मगंलवार से ही शुरू की थी।
यह बस फलसूंड से होते हुऐ वाया सोलंकियातला होते हुऐ पूना जाती हैँ।
मगंलवार को बस का पहला दिन था। बस सेतरावा के पास पहुंंची तो एक पक्ष के
लोगो ने बस को रूकवा दिया एंव चालक ,परिचालक से उलझने लगें। लोगो ने
बताया की दूसरे पक्ष की एक बस इस रूट से होते हुऐ पूना जाती है। नयी बस
शुरू होने के कारण इनका इनके साथ विवाद हो गया । इसी को लेकर दूसरें
पक्ष की बस जब शाम को जोधपुर से जेमला जाते हुऐ फलोदी रोङ पहुंची तो
उन्होने बस के आगे डम्पर एंव अल्टो खङी करके रूकवा दिया


मामला दर्ज-----बालेसर थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह ने बताया की प्राथी ने रिर्पोट पेश कर
बताया की उसकी बस नम्बर आरजे 19 यूबी 8611 जो कि जोधपुर से कलाउ रुट पर चलती
है। जोधपुर से रवाना होकर शाम करीब 4.10 पीएम पर फलोदी रोड फांटा के करीब
आधा किमी पूर्व रॉयल्टी नाका से थोडा आगे जब बस पहुंची। तब उसी समय एक
डम्पर जिसके नंबर मुझे याद नहीं अचानक बस के आगे आकर रुका। तथा दो
केम्पर जिसमें गोपालसिंह पुत्र जबरसिंह ,धनसिंह पुत्र सांगसिंह निवासी
सेतरावा ,श्रवणसिंह पुत्र गंगासिंह निवासी खिरजां नयाबेरा, शिवसिंह पुत्र
आनंदसिंह निवासी खिरजां नयाबेरा व 3-4 अन्य सवार थे। अचानक बस को रुकवाकर
सवारियोे को नीचे उतारते हुऐ हाथो में धारदार हथियार ,लोहे के पाईप एंव
लाठिया लेकर आये एंव धमकी दी एंव मारपीट कर शराब के रूपये मांगे एंव
4500 रूपये लूट लिये। चालक मानाराम देवासी को गाङी नही चलाने की धमकी दी
। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचँ शुरू कर दी हैं।


बाईट----सिमरथाराम पुलिस उपाधीक्षकConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.