भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश में पहली बार प्री बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से नई पहल का आयोजन करते हुए किया गया. ऐसे में सोमवार को भोपालगढ़ क्षेत्र के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्री बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन शुरू हुआ. विद्यार्थियों को किस तरह के प्रश्न बोर्ड की परीक्षाओं में आते है, विद्यार्थी अपने अध्ययन किस तरीके से बोर्ड की परीक्षाओं में कर सकते है, उसके लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन हो रहा है.
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ मनोहर लाल मीणा ने बताया कि सोमवार को पहले दिन प्री बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ परीक्षा दी. इस दौरान 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं की तीसरी प्री बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. पहली पारी में 12वीं कक्षा का अंग्रेजी अनिवार्य, दूसरी पारी में 10वीं कक्षा का अंग्रेजी और 12वीं कक्षा का दर्शन शास्त्र का पेपर हुआ. प्री बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर 12 फरवरी को होगा.
पढ़ें- Reality check: आखिर जब परिवहन विभाग में ही 'No Vehicle Day' हुआ फ्लॉप, दूसरे की बात ही क्या करें
भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के बुड़किया गांव स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा प्रभारी रेंवतराम गोदारा ने विद्यार्थियों के प्री बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकथाम के लिए प्रधानाध्यापिका सरिता श्रीमाली की मौजूदगी में विशेष फ्लाइंग टीम का भी गठन कर चैकिंग की गई.