जोधपुर. नववर्ष की पूर्व संध्या से शहर की सडकों पर करीब 900 पुलिसकर्मी रात दो बजे तक तैनात (Police Officials Deployed in Jodhpur) रहेंगे. इसके अलावा अभय कमांड में भी पुलिसकर्मी सड़कों पर हुडदंग करने वालों की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग करेंगे. खास तौर से हर चौराहे पर फिक्स पिकेट्स लगेंगे और हर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया कि हमारी लोगों से अपील है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं. साथ ही जहां नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और शराब परोसी जा रही है, वहां आयोजक यह तय करें कि कार्यक्रम में शामिल व्यक्ति शराब पीकर ड्राइव नहीं करे. बिना आबकारी विभाग की अनुमति के शराब परोसने को लेकर भी जांच होगी. ड्रिंक एंड ड्राइव वालों के लिए हर थानाधिकारी को ब्रेथ एनालाइजर दिए गए हैं. कमिश्नरेट के जिला ईस्ट में बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजन पर भी पांबदी रखी गई है.
डीसीपी ईस्ट डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. इसके अलाव रात को सडकों पर हुडदंग करने वालों पर नजर रखी जाएगी. सभी थानाधिकारी सड़क पर तैनात रहेंगे. इसी तरह से जिला पश्चिम में 40 जगह फिक्स पिकेट्स तैनात रहेंगे. डीसीपी वेस्ट गौरव यादव के अनुसार क्षेत्र में शहर में 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए 10 जगहों पर नाकाबंदी रहेगी. शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जयपुर में भी सख्ती : जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से नए साल के जश्न में खलल पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. जश्न के दौरान शराब पीकर ड्राइव करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. न केवल गाड़ियों को सीज किया जाएगा बल्कि शराब पीकर गाड़ी दौड़ाने वाले वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.