जोधपुर. जिले के डांगियावास थाना क्षेत्र में एक बेकाबू डंपर ने बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल महेंद्र चौधरी को रौंद दिया. इस हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीपाड़ निवासी महेंद्र चौधरी लताड़ा पुलिस थाने से दो दिन पहले ही पुलिस गेम्स में भाग लेने के लिए गए हुये थे. सोमवार को वह वापस अपने ड्यूटी के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान डांगियावास बाईपास पर एक अनियंत्रित डंपर ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में पुलिस कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही डांगियावास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को अपने कब्जे में लिया है. साथ ही मृतक कांस्टेबल महेंद्र चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर हरिशचंद्र ने बताया कि पुलिस ने फरार हुए डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, कांस्टेबल महेंद्र चौधरी की मौत की खबर सुनते ही सभी पुलिस और उच्च अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर उन्हें पुष्पंजलित अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.