ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां क्षेत्र में शनिवार दोपहर फिल्मी स्टाइल में एक तस्कर का पीछा करने के दौरान पुलिस की जीप पलट गई. करीब दस किलोमीटर तक पीछा करने के बावजूद तस्कर हाथ नहीं आया और सड़क किनारे खाई में जीप पलटने ने पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. इनमें से गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों को जोधपुर रेफर किया गया है.
गौरतलब है कि तस्कर कैलाश खाबड़ा ओसियां पुलिस थाने का मोस्ट वांटेड है. शनिवार को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से उसके चैराई क्षेत्र में उपस्थित होने की सूचना मिली. इस पर ओसियां व चैराई चौकी की पुलिस टीम ने उसको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला. पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. करीब दस किलोमीटर तक पीछा करने के बाद एक मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण पुलिस की जीप सड़क से नीचे उतर खाई में पलट गई.
जीप में सवार पांच पुलिसकर्मी अंदर दब गए. वहीं, दूसरी जीप में सवार पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और ओसियां अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी झूमरलाल व जयप्रकाश को जोधपुर रेफर किया गया. अन्य घायल पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल नरपत दान, धन्नाराम व देवाराम का प्राथमिक उपचार किया गया.
बता दें कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित तस्करों कि धरपकड़ के लिये ग्रामीण पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के अन्तर्गत ओसियां पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.